पत्नी का दामन छूटते ही गर्लफ्रेंड के पल्लू पर जा लटके ये सितारे, मचलती जवानी नहीं ले रही खत्म होने का नाम
बॉलीवुड में तलाक की खबरें अब आम हो गई हैं। कई सितारे अपनी निजी जिंदगी में चुनौतियों का सामना करते हैं और कुछ मामलों में तलाक तक पहुंच जाते हैं। यह बदलाव समाज की बदलती सोच के कारण हो रहा है। आज हम आपको ऐसे सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जो पत्नी से तलाक लेते ही गर्लफ्रेंड के पास चले गए। चलिए देखते हैं लिस्ट।

पत्नी का दामन छूटते ही गर्लफ्रेंड के पल्लू पर जा लटके ये सितारे, मचलती जवानी नहीं ले रही खत्म होने का नाम
बॉलीवुड एक्टर्स का लाइफस्टाइल बेहद लैविश होता है। ऐसे में उनके बनते-बिगड़ते रिश्ते भी इसी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे जो पत्नी से तलाक लेते ही गर्लफ्रेंड के पासे चले गए। इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है। ऐसा लग रहा है कि सितारों का लेना अब आम बता हो गई है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है।

युजवेंद्र चहल-आरजे महवश
युजवेंद्र चहल और गर्लफ्रेंड आरजे महवश का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप में दोनों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा जा सकता है। वीडियो आरसीबी के खिलाफ पंजाब के मुकाबले से पहले का है, जब कपल पंजाब किंग्स टीम की बस की ओर जाते दिख रहा थे।

हार्दिक पंड्या-जैस्मिन वालिया
हार्दिक पंड्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। अब ऐसी अफवाह है कि हार्दिक पंड्या मॉडल और एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं।

आमिर खान-किरण राव
रीना दत्ता को तलाक देने के बाद आमिर खान किरण राव के प्यार में दीवाने हो गए थे। कपल एक दूसरे के साथ लिव इन में भी रहने लगे थे। इसके बाद दोनों ने शादी रचाई और बेटे आजाद का जन्म दिया।

सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अमृता के तलाक के बाद एक्टर ने करीना के साथ लिव इन में रहने के बाद ही शादी रचाई थी। अब दोनों के 2 बच्चे है।

अरबाज खान-जॉर्जिया
अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा को तलाक दिया, जिसके बाद से वो चर्चा में बने हुए थे। अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ रोमांटिक रिलेशन में थे दोनों एक साथ ही रहते हैं, लेकिन एक्टर ने अब शूरा से शादी कर ली है।

राहुल देव-मुग्धा गोडसे
राहुल देव ने फिल्म चैंपियन (2000) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। एक्टर ने मई 2009 में अपनी पत्नी रीना को कैंसर के कारण खो दिया था। वह अभी मुग्धा गोडसे के साथ रिश्ते में हैं।

अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला
एक्टर अर्जुन रामपाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया और बच्चों को छोड़कर गैब्रिएला के साथ रिलेशन में आ गए थे।

सावन में बढ़ जाता है सांपों का खतरा, जानें घर से दूर रखने के आसान उपाय, नोट करें Easy Tips

अमेरिका का B-2 स्टील्थ बॉम्बर अपने आप में है बहुत खास, ईरान के खिलाफ ऑपरेशन मिडनाइट हैमर को दिया था अंजाम

S-500 में भी बढ़ी भारत की दिलचस्पी, मुश्किल हो जाएगा चीन-PAK के फाइटर प्लेन का उड़ना

ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

टोल टैक्स बचाने का हो गया जुगाड़, NHAI का ऐप ही बनेगा आपका दोस्त, बता देगा किस हाईवे पर है सबसे कम टोल

Pat Cummins: पैट कमिंस के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या 97 करोड़ के पार, मई में बढ़ें 3.37% नए यूजर्स: TRAI

गणेश चतुर्थी से पहले तृषा कृष्णन ने मंदिर में दान किया मेकैनिकल हाथी, ढोल-नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत

AI की ओर तेजी से बढ़ रहे भारतीय स्टार्टअप्स, 70% से ज्यादा कर रहे इस्तेमाल, Meta रिपोर्ट में खुलासा

Shefali Jariwala Dies: पारस छाबड़ा ने की थी शेफाली के 'आकस्मिक निधन' की भविष्यवाणी, पॉडकास्ट में किया था आगाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited