पत्नी का दामन छूटते ही गर्लफ्रेंड के पल्लू पर जा लटके ये सितारे, मचलती जवानी नहीं ले रही खत्म होने का नाम
बॉलीवुड में तलाक की खबरें अब आम हो गई हैं। कई सितारे अपनी निजी जिंदगी में चुनौतियों का सामना करते हैं और कुछ मामलों में तलाक तक पहुंच जाते हैं। यह बदलाव समाज की बदलती सोच के कारण हो रहा है। आज हम आपको ऐसे सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जो पत्नी से तलाक लेते ही गर्लफ्रेंड के पास चले गए। चलिए देखते हैं लिस्ट।

पत्नी का दामन छूटते ही गर्लफ्रेंड के पल्लू पर जा लटके ये सितारे, मचलती जवानी नहीं ले रही खत्म होने का नाम
बॉलीवुड एक्टर्स का लाइफस्टाइल बेहद लैविश होता है। ऐसे में उनके बनते-बिगड़ते रिश्ते भी इसी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे जो पत्नी से तलाक लेते ही गर्लफ्रेंड के पासे चले गए। इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है। ऐसा लग रहा है कि सितारों का लेना अब आम बता हो गई है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है।

युजवेंद्र चहल-आरजे महवश
युजवेंद्र चहल और गर्लफ्रेंड आरजे महवश का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप में दोनों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा जा सकता है। वीडियो आरसीबी के खिलाफ पंजाब के मुकाबले से पहले का है, जब कपल पंजाब किंग्स टीम की बस की ओर जाते दिख रहा थे।

हार्दिक पंड्या-जैस्मिन वालिया
हार्दिक पंड्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। अब ऐसी अफवाह है कि हार्दिक पंड्या मॉडल और एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं।

आमिर खान-किरण राव
रीना दत्ता को तलाक देने के बाद आमिर खान किरण राव के प्यार में दीवाने हो गए थे। कपल एक दूसरे के साथ लिव इन में भी रहने लगे थे। इसके बाद दोनों ने शादी रचाई और बेटे आजाद का जन्म दिया।

सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अमृता के तलाक के बाद एक्टर ने करीना के साथ लिव इन में रहने के बाद ही शादी रचाई थी। अब दोनों के 2 बच्चे है।

अरबाज खान-जॉर्जिया
अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा को तलाक दिया, जिसके बाद से वो चर्चा में बने हुए थे। अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ रोमांटिक रिलेशन में थे दोनों एक साथ ही रहते हैं, लेकिन एक्टर ने अब शूरा से शादी कर ली है।

राहुल देव-मुग्धा गोडसे
राहुल देव ने फिल्म चैंपियन (2000) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। एक्टर ने मई 2009 में अपनी पत्नी रीना को कैंसर के कारण खो दिया था। वह अभी मुग्धा गोडसे के साथ रिश्ते में हैं।

अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला
एक्टर अर्जुन रामपाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया और बच्चों को छोड़कर गैब्रिएला के साथ रिलेशन में आ गए थे।

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले कैसा है WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल

कसूरी मेथी के बिना अधूरी है ये 6 रेसिपी, डालते ही मिल जाता है देसी स्वाद, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

स्मृति मंधाना का इंग्लैंड में धमाकेदार टी20 शतक, विराट-रोहित के क्लब में हुईं शामिल

डली थी 72 प्रकार की मिर्च, सबसे तीखी सब्जी का एक कौर खाते ही शख्स के साथ जो हुआ, देखकर कांप उठेंगे

19 साल के प्रिटोरियस ने डेब्यू पर ही तोड़ दिया 61 साल पुराना रिकॉर्ड

SA vs ZIM First Test Day 1 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ की धमाकेदार शुरुआत, प्रीटोरियस और बॉश ने जड़े शानदार शतक

दिल्ली में मानसून को पहुंचने में इस वजह से हुई देरी, लेकिन अब भीगने को हो जाए तैयार, गर्मी को करें टाटा बाय-बाय

बेअदबी से जुड़े मामलों में कड़ी सजा के लिए सख्त कानून लाएगी पंजाब सरकार, CM मान का ऐलान

संविधान की प्रस्तावना अपरिवर्तनीय, आपातकाल के दौरान प्रास्तावना में जोड़े गए शब्द नासूर- जगदीप धनखड़

भोपाल सड़क हादसे में जान गवाने वाले बिजनेसमैन के परिवार को बड़ी राहत, 67.72 लाख का मिलेगा मुआवजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited