जाम छलकाने के बाद इस मशहूर एक्टर ने Tabu के साथ की थी जबरदस्ती, एक्ट्रेस को उठाना पड़ा था बड़ा कदम!

​तब्बू बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा की भी फेवरेट एक्ट्रेस में से एक है। फैंस एक्ट्रस की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। बता दें तब्बू 53 साल की हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं रचाई है। आज हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ा एक किस्सा बताना जा रहे हैं। इस किस्से को सुनकर आपको भी झटका लगेगा। आइए जानते हैं ये किस्सा।

जाम छलकाने के बाद इस मशहूर एक्टर ने Tabu के साथ की थी जबरदस्ती एक्ट्रेस को उठाना पड़ा था बड़ा कदम
01 / 08

जाम छलकाने के बाद इस मशहूर एक्टर ने Tabu के साथ की थी जबरदस्ती, एक्ट्रेस को उठाना पड़ा था बड़ा कदम!

तब्बू ने कम उम्र में ही सिनेमा जगत में अपना नाम बना लिया था। एक्ट्रेस 53 साल की हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं रचाई है। ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस का साउथ एक्टर नागार्जुन के साथ अफेयर था। उस समय एक्टर शादीशुदा थे, जिस कारण उन्होंने एक्ट्रेस से शादी नहीं रचाई। आज हम आपको तब्बू से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं। जिसे सुनने के बाद आपको भी बड़ा झटका लगेगा। आइए जानते हैं क्या था वो किस्सा।

एक्ट्रेस के साथ हुई थी जबरदस्ती
02 / 08

एक्ट्रेस के साथ हुई थी जबरदस्ती

तब्बू 53 साल की हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है। जब एक्ट्रेस 15 साल की थीं तो उनके साथ एक बॉलीवुड एक्टर ने जबरदस्ती की थी।

बचपन से ही जाती थी शूटिंग सेट
03 / 08

बचपन से ही जाती थी शूटिंग सेट

तब्बू हमेशा अपनी बड़ी बहन फराह नाज के साथ सेट पर जाया करती थीं। फिल्म शूटिंग के समय तब्बू वहां बैठकर सब देखती थी।

जैकी श्रॉफ संग फिल्म
04 / 08

जैकी श्रॉफ संग फिल्म

तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज साल 1986 में जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म 'दिलजला' की शूटिंग कर रहे थी। इस फिल्म में विलेन का रोल डैनी ने निभाया था।

पार्टी में पहुंची थी तब्बू
05 / 08

पार्टी में पहुंची थी तब्बू

इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद डैनी ने अपने घर में एक छोटी सी पार्टी रखी थी। उस पार्टी में भी फराह नाज अपनी छोटी बहन तब्बू को लेकर वहां पहुंची थी।

जैकी श्रॉफ ने की थी जबरदस्ती
06 / 08

जैकी श्रॉफ ने की थी जबरदस्ती

उस पार्टी में फिल्म दिलजला की टीम भी मौजूद थी। साथ ही जैकी श्रॉफ भी उस पार्टी में थे। रिपोर्ट के अनुसार उसी दौरान शराब के नशे में जैकी श्रॉफ ने तब्बू के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश किए थे।

हादसे का बुरा असर
07 / 08

हादसे का बुरा असर

तब्बू 15 साल की होने के बाद भी बड़ा एक्शन लेने वाली थी, लेकिन एक्ट्रेस काफी ज्यादा सहम गई थीं। एक्ट्रेस के ऊपर इस हादसे का बुरा असर पड़ा था।

इस फिल्म से मिला था लीड रोल
08 / 08

इस फिल्म से मिला था लीड रोल

तब्बू अब बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की भी फेवरेट एक्ट्रेस बन गई हैं। बता दें ने फिल्म 'हम नौजवान' से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन एक्ट्रेस को फिल्म 'पहला पहला प्यार' में लीड रोल मिला था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited