पापा Hardik Pandya से दूर नहीं रह पा रहा 4 साल का अगस्त्य! तलाक से डेढ महीने बाद ही मां को आना पड़ा मुंबई

​नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 15 जुलाई 2024 को आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। ऐसा कहा जा रहा था कि लंबे समय से कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था, जिस कारण उन्होंने अलग होने का फैसला लिया था। वही अब तलाक के डेढ महीने बाद एक्ट्रेस वापस मुबंई आई है, जिस कारण लोगों का बोलना है कि चार साल का छोटा बच्चा अपने पिता से दूर नहीं रह पा रहा है। तलाक के बीच ऐसी अफवाहें थी कि हार्दिक पांड्या क बर्ताब नताशा के लिए दिनों-दिन बदल रहा था

01 / 08
Share

पापा Hardik Pandya से दूर नहीं रह पा रहा 4 साल का अगस्त्य!

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 15 जुलाई 2024 को आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। ऐसा कहा जा रहा था कि लंबे समय से कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिस कारण उन्होंने अलग होने का फैसला लिया था। वही अब तलाक के डेढ महीने बाद एक्ट्रेस वापस मुबंई आई है, जिस कारण लोगों का बोलना है कि चार साल का छोटा बच्चा अपने पिता से दूर नहीं रह पा रहा है। तलाक के बीच ऐसी अफवाहें थी कि हार्दिक पांड्या क बर्ताब नताशा के लिए दिनों-दिन बदल रहा था और वह पिता जैसे नहीं रह रहे थे। जिस वजह से परेशान होकर नताशा से अलग होने का फैसला लिया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने मुबंई आने की जानकारी फैंस संग शेयर की है।

02 / 08
Share

​नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने इस दिन लिया था तलाक​

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने डेढ महीने पहले तलाक ले लिया था। बता दें ऐसी अफवाहें थी कि लंबे समय से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

03 / 08
Share

तलाक के बाद एक्ट्रेस गई थी सर्बिया ​

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 15 जुलाई 2024 को फैंस को जानकारी दी थी उन दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद एक्ट्रेस मुबंई छोड़कर सर्बिया चली गई थीं।

04 / 08
Share

क्या था तलाक का कारण

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक पर सभी अपनी अलग-अलग राय दे रहे थे। पहले लोग तलाक के लिए नताशा स्टेनकोविक पर आरोप लगा रहे थे, लेकिन कुछ अफवाहों के बाद लोगों ने हार्दिक पांड्या को दोषी बना दिया था।

05 / 08
Share

​बच्चे से सर्बियन लैंग्वेज में बात ​

नताशा स्टेनकोविक अपने बच्चे के साथ हमेशा समय बिताती है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था,जिसमें वो अपने बच्चे से सर्बियन लैंग्वेज में बात कर रही थी।

06 / 08
Share

​​हार्दिक से परेशान होकर दिया था तलाक! ​

कुछ मीडिय रिपोर्टस् ने दावा किया था कि हार्दिक का बर्ताव नताशा के लिए दिनों-दिन बदलता जा रहा था। हार्दिक नताशा पर ध्यान देना बंद कर दिये था। जिस कारण नताशा को वहां एडजस्ट करने में दिक्कत हो रही थी और एक पॉइंट ऐसा आ गया जब एक्ट्रेस परेशान हो गई और तलाक का फैसला कर ली।

07 / 08
Share

​नताशा स्टेनकोविक वापस आई मुबंई ​

​अब तलाक के डेढ महीने बाद नताशा स्टेनकोविक वापस मुबंई आ गई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटोज को देखकर फैंस का कहना है कि 4 साल का बच्चा पिता के बिना नहीं रह पा रहा है।​

08 / 08
Share

इस साल हुई थी शादी

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक ने पहले 2022 मई में शादी की थी। इस शादी के बाद कपल के 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से धूम-धाम से शादी की थी। कपल की इस शादी में उनका बच्चा भी शामिल था।