Agastya Nanda ने परिवार और दोस्तों संग मनाया बर्थडे, रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान के साथ काटा केक

Agastya Nanda Celebrates Birthday With Suhana Khan And Friends: अगस्त्य नंदा ने बीती रात अपना 23वां जन्मदिन मनाया, जिसमें उनके साथ परिवार और खास दोस्त मौजूद रहे। खास बात तो यह है कि अगस्त्य नंदा के साथ बर्थडे पार्टी में सुहाना खान भी नजर आईं।

Agastya Nanda ने परिवार और दोस्तों संग मनाया बर्थडे रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान के साथ काटा केक
01 / 07

Agastya Nanda ने परिवार और दोस्तों संग मनाया बर्थडे, रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान के साथ काटा केक

Agastya Nanda Celebrates Birthday With Suhana Khan And Friends: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा इन दिनों अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के लिए खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। वह 'द आर्चीज' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा उनके खाते में एक और फिल्म मौजूद है। इन सबसे इतर अगस्त्य नंदा ने बीती रात अपना 23वां जन्मदिन मनाया, जिसमें उनके साथ परिवार और खास दोस्त मौजूद रहे। खास बात तो यह है कि अगस्त्य नंदा के साथ बर्थडे पार्टी में सुहाना खान भी नजर आईं। इतना ही नहीं, केक कटिंग के वक्त सुहाना खान और अगस्त्य नंदा साथ भी दिखे। इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालें उन फोटोज पर-और पढ़ें

अगस्त्य नंदा ने परिवार और दोस्तों संग मनाया जन्मदिन
02 / 07

अगस्त्य नंदा ने परिवार और दोस्तों संग मनाया जन्मदिन

अगस्त्य नंदा ने 23वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर परिवार और खास दोस्त उनके साथ रहे। बर्थडे सेलिब्रेशन में अगस्त्य नंदा की खुशी भी देखने लायक रही।

अगस्त्य नंदा के साथ नजर आईं सुहाना खान
03 / 07

अगस्त्य नंदा के साथ नजर आईं सुहाना खान

अगस्त्य नंदा के जन्मदिन पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान भी साथ नजर आईं। खास बात तो यह है कि केक कटिंग के दौरान भी दोनों साथ ही रहे।

मिहीर आहूजा ने शेयर की अगस्त्य संग तस्वीरें
04 / 07

मिहीर आहूजा ने शेयर की अगस्त्य संग तस्वीरें

अगस्त्य नंदा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज मिहीर आहूजा ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा कीं। बता दें कि दोनों 'द आर्चीज' में साथ नजर आएंगे।

फोटो में दिखा मिहीर और अगस्त्य का दोस्ताना
05 / 07

फोटो में दिखा मिहीर और अगस्त्य का दोस्ताना

एक फोटो में अगस्त्य नंदा अपने दोस्त मिहीर आहूजा को किस करते नजर आए। फोटो में दोनों का दोस्ताना देखने लायक रहा।

सुहाना ने दिया दोस्तों के साथ पोज
06 / 07

सुहाना ने दिया दोस्तों के साथ पोज

मिहीर और अगस्त्य नंदा के साथ सुहाना खान भी फोटो का हिस्सा बनीं। शाहरुख खान की लाडली ने अपने दोनों को-स्टार के साथ स्माइल करते हुए पोज दिया।

अगस्त्य के लिए मिहीर ने लिखा प्यारा नोट
07 / 07

अगस्त्य के लिए मिहीर ने लिखा प्यारा नोट

अपने जिगरी दोस्त अगस्त्य नंदा के लिए मिहीर आहूजा ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मिहीर ने लिखा, "आपको जन्मदिन की बहुत सारी बधाई हो। तुम्हारे लिए मेरा प्यार और बढ़ गया है। आशा करता हूं कि ये साल तुम्हारे के लिए ढेर सारी खुशी और सफलता लाए। मेरा आर्ची, हमेशा जिंदगी में धूम मचाते रहना।"और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited