Agastya Nanda ने परिवार और दोस्तों संग मनाया बर्थडे, रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान के साथ काटा केक

Agastya Nanda Celebrates Birthday With Suhana Khan And Friends: अगस्त्य नंदा ने बीती रात अपना 23वां जन्मदिन मनाया, जिसमें उनके साथ परिवार और खास दोस्त मौजूद रहे। खास बात तो यह है कि अगस्त्य नंदा के साथ बर्थडे पार्टी में सुहाना खान भी नजर आईं।

01 / 07
Share

Agastya Nanda ने परिवार और दोस्तों संग मनाया बर्थडे, रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान के साथ काटा केक

Agastya Nanda Celebrates Birthday With Suhana Khan And Friends: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा इन दिनों अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के लिए खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। वह 'द आर्चीज' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा उनके खाते में एक और फिल्म मौजूद है। इन सबसे इतर अगस्त्य नंदा ने बीती रात अपना 23वां जन्मदिन मनाया, जिसमें उनके साथ परिवार और खास दोस्त मौजूद रहे। खास बात तो यह है कि अगस्त्य नंदा के साथ बर्थडे पार्टी में सुहाना खान भी नजर आईं। इतना ही नहीं, केक कटिंग के वक्त सुहाना खान और अगस्त्य नंदा साथ भी दिखे। इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालें उन फोटोज पर-

02 / 07
Share

अगस्त्य नंदा ने परिवार और दोस्तों संग मनाया जन्मदिन

अगस्त्य नंदा ने 23वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर परिवार और खास दोस्त उनके साथ रहे। बर्थडे सेलिब्रेशन में अगस्त्य नंदा की खुशी भी देखने लायक रही।

03 / 07
Share

अगस्त्य नंदा के साथ नजर आईं सुहाना खान

अगस्त्य नंदा के जन्मदिन पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान भी साथ नजर आईं। खास बात तो यह है कि केक कटिंग के दौरान भी दोनों साथ ही रहे।

04 / 07
Share

मिहीर आहूजा ने शेयर की अगस्त्य संग तस्वीरें

अगस्त्य नंदा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज मिहीर आहूजा ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा कीं। बता दें कि दोनों 'द आर्चीज' में साथ नजर आएंगे।

05 / 07
Share

फोटो में दिखा मिहीर और अगस्त्य का दोस्ताना

एक फोटो में अगस्त्य नंदा अपने दोस्त मिहीर आहूजा को किस करते नजर आए। फोटो में दोनों का दोस्ताना देखने लायक रहा।

06 / 07
Share

सुहाना ने दिया दोस्तों के साथ पोज

मिहीर और अगस्त्य नंदा के साथ सुहाना खान भी फोटो का हिस्सा बनीं। शाहरुख खान की लाडली ने अपने दोनों को-स्टार के साथ स्माइल करते हुए पोज दिया।

07 / 07
Share

अगस्त्य के लिए मिहीर ने लिखा प्यारा नोट

अपने जिगरी दोस्त अगस्त्य नंदा के लिए मिहीर आहूजा ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मिहीर ने लिखा, "आपको जन्मदिन की बहुत सारी बधाई हो। तुम्हारे लिए मेरा प्यार और बढ़ गया है। आशा करता हूं कि ये साल तुम्हारे के लिए ढेर सारी खुशी और सफलता लाए। मेरा आर्ची, हमेशा जिंदगी में धूम मचाते रहना।"