​ऐश्वर्या-अभिषेक के ग्रह-नक्षत्रों ने बिगाड़ा सारा खेल, तलाक के करीब लेकर जा रही हैं ये गहरी बातें!!​

​इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों ने हलचल मचा कर रखी है। परफेक्ट कपल कहे जाने वाले इस जोड़े के रिश्ते के बीच ऐसा क्या आ गया कि अब यह अलग हो रहे हैं। फैंस इसे ग्रह-नक्षत्रों का खेल भी बता रहे हैं। आइए आपको बताते हैं असली वजह।

01 / 08
Share

ऐश्वर्या-अभिषेक की बिगड़ी कुंडली

जब से ऐश्वर्या और अभिषेक को अंबानी परिवार की शादी में अलग देखा गया है तभी से इनके तलाक की हलचल है। हालांकि इस बात पर बच्चन परिवार चुप्पी साधे हुए हैं। हर जगह इन बातों पर विचार किया जा रहा है कि ऐसी क्या वजह है जिससे कपल ने इतना बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं और 17 साल का रिश्ता टूट रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि इनकी कुंडली बिगड़ गई है। आइए आपको बताते हैं क्या है बड़ी वजह और पढ़ें

02 / 08
Share

इस नक्षत्र में हुई शादी

ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी। बेहद ही शुभ मुहूर्त पर जोड़े ने एक-दूसरे का हाथ थामा था। यह अक्षय तृतीया का दिन था जिसे सबसे भाग्यशाली नक्षत्र माना जाता है। शादी में बच्चन परिवार हर रस्मों रिवाज को बखूबी निभाया था। और पढ़ें

03 / 08
Share

ऐश्वर्या है मांगलिक

ज्योतिष विशेषयज्ञों की माने तो ऐश्वर्या राय मांगलिक है जिसका उपाय शादी से पहले किया गया था। मांगलिक व्यक्ति अलग गुणों के साथ पैदा होता है जिसका प्रभाव उसके पूरे परिवार पर पड़ता है। हालांकि शादी के समय बच्चन परिवार ने सभी जरूरी उपाय किए थे। और पढ़ें

04 / 08
Share

ग्रह दशा

जब से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें सामने आई है। तभी से मीडिया पंडित ये सुलझाने में लगे हुए हैं कि दोनों के ग्रह दशा में क्या कमी है जिस वजह से ये मन-मुटाव चल रहा है। और पढ़ें

05 / 08
Share

शादी बचनी है मुश्किल

अलग-अलग पंडितों ने ये भविष्यवाणी की है कि इनकी शादी बचना मुश्किल है। ग्रह की दशा कुछ इस तरह है कि अब शादी लंबे समय तक नहीं चल सकती। उनका मानना है कि फरवरी 2025 तक दोनों अलग हो सकते हैं। और पढ़ें

06 / 08
Share

परिवार में आनाकानी

बच्चन परिवार में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या के बीच रिश्ते ठीक नहीं बताए जा रहे जिस वजह से ऐश अलग रह रही है। हालांकि अभिषेक ऐश्वर्या को छोड़कर अपने परिवार के साथ रह रहा है। और पढ़ें

07 / 08
Share

सब कुंडली का खेल

बता दें कि कुछ समय पहले भी अलग-अलग लोगों ने ये भविष्यवाणी की थी कि बॉलीवुड के नामी कपल का तलाक होने जा रहा है। इस बात में कितना सच है और कितना झूठ ये खुद ऐश्वर्या और अभिषेक ही बता सकते हैं। और पढ़ें

08 / 08
Share

परिवार के लिए हैं साथ

हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच बेशक कुछ ठीक न चल रहा हो लेकिन अपनी परिवार की मान और प्रतिष्ठा के लिए दोनों साथ हैं। परिवार के उपर सवाल न उठे इसलिए कपल कभी मीडिया के सामने ज्यादा बात भी नहीं करते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत इन सब बातों को सच नहीं कहता, यह केवल सोशल मीडिया पर चल रहे अनुमानों के अनुसार है जिसे सच न माना जाए। और पढ़ें