ऐश्वर्या-आराध्या से दूर होकर ऐसी हो गई है अभिषेक की हालत, तलाक की खबरों से हिला घर-आँगन
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों से हर जगह हलचल हो गई है। कुछ दिन पहले ऐश्वर्या आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी , जिसे देखकर लग रहा था कि मां-बेटी कहीं दूर जा रही हैं। वहीं अब कल अभिषेक बच्चन को एक इवेंट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका चेहरा एकदम लटका हुआ था।
पत्नी-बेटी से दूर अभिषेक बच्चन
अनंत-राधिका अंबानी की शादी के बाद से ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबरें आग की तरह फैल रही हैं। हर जगह एक ही चर्चा है क्या दोनों अब अलग हो जाएंगे। यह बात और ज्यादा तेज हो गई जब ऐश्वर्या को अकेले ही आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर जाते देखा गया। वहीं कल जब अभिषेक बच्चन को मैच देखते हुए पकड़ा गया तब उनके चेहरे की उदासी देखकर हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो गया कि वह पत्नी और बेटी से दूर नहीं रहना चाहते।
नहीं चल रहा कुछ ठीक
पिछले कई दिनों से ये हवाएं तेज हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा । दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ है वहीं अभिषेक अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।
बॉलीवुड के प्यारे कपल
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी। जिसके बाद इनकी जोड़ी को बॉलीवुड का बेस्ट कपल कहा जाता था। दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते हैं और कपल गोल सेट करते हैं।
दिल का टुकड़ा है बेटी
आराध्या बच्चन पूरे बच्चन परिवार के दिल का टुकड़ा है। हालांकि ऐश्वर्या और आराध्या अभी न तो अपने पापा और न ही अपने दादा-दादी के साथ है। अनंत-राधिका की शादी खत्म होते ही वह ऐश्वर्या के साथ बाहर चली गई थी।
स्पॉट हुए अभिषेक
संडे की रात को अभिषेक बच्चन को फूटबॉल मैच देखते हुए स्पॉट किया गया। जहां पपाराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रे स्वेटशर्ट पहनी हुई थी।
चेहरे पर उदासी
उनकी इस वीडियो में फैंस ने अभिषेक के चेहरे पर उदासी देखी । देखकर लग रहा है कि वह उदास हैं और उनके मन में कुछ चल रहा है। ये बात तो खुद अभिषेक ही बता सकते हैं कि उनके मन में क्या चल रहा है।
स्टाइलिश अवतार
हालांकि वह मैच में पूरे स्टाइलिश अवतार में गए थे। ग्रे टी शर्ट में अभिषेक बहुत स्मार्ट लग रहे थे। मैच खत्म होने के बाद वह खिलाड़ियों से भी मिले और उनसे बात की।
लोगों ने पूछा ऐश्वर्या का हाल
फैंस ने उनसे ऐश्वर्या और आराध्या के बारे में भी पूछा। हालांकि उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी जिसे देखकर लग रहा था कि वह अपने अन्दर का दर्द छिपा रहे हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन इन दिनों शाहरुख खान-सुहाना खान की फिल्म किंग में विलेन के किरदार के लिए चर्चा में बने हुए हैं।
अभिषेक
IPL 2025 में हर टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
Jan 21, 2025
ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, राजसी ठाठ-बाट देख भूलेंगे नीता अंबानी को भी.. साड़ी कलेक्शन के आगे तो सब फेल
GHKKPM 7 Maha Twist: तो इन दो लोगों की वजह से मौत के घाट उतरा कियान, बेटे के गम में सवि से मुंह फेरेगा रजत
राजस्थान का स्विट्ज़रलैंड, घूमने के लिए विदेशी तक पूछते हैं रास्ता, अजमेर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited