ऐश्वर्या-आराध्या से दूर होकर ऐसी हो गई है अभिषेक की हालत, तलाक की खबरों से हिला घर-आँगन
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों से हर जगह हलचल हो गई है। कुछ दिन पहले ऐश्वर्या आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी , जिसे देखकर लग रहा था कि मां-बेटी कहीं दूर जा रही हैं। वहीं अब कल अभिषेक बच्चन को एक इवेंट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका चेहरा एकदम लटका हुआ था।


पत्नी-बेटी से दूर अभिषेक बच्चन
अनंत-राधिका अंबानी की शादी के बाद से ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबरें आग की तरह फैल रही हैं। हर जगह एक ही चर्चा है क्या दोनों अब अलग हो जाएंगे। यह बात और ज्यादा तेज हो गई जब ऐश्वर्या को अकेले ही आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर जाते देखा गया। वहीं कल जब अभिषेक बच्चन को मैच देखते हुए पकड़ा गया तब उनके चेहरे की उदासी देखकर हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो गया कि वह पत्नी और बेटी से दूर नहीं रहना चाहते।


नहीं चल रहा कुछ ठीक
पिछले कई दिनों से ये हवाएं तेज हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा । दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ है वहीं अभिषेक अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।
बॉलीवुड के प्यारे कपल
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी। जिसके बाद इनकी जोड़ी को बॉलीवुड का बेस्ट कपल कहा जाता था। दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते हैं और कपल गोल सेट करते हैं।
दिल का टुकड़ा है बेटी
आराध्या बच्चन पूरे बच्चन परिवार के दिल का टुकड़ा है। हालांकि ऐश्वर्या और आराध्या अभी न तो अपने पापा और न ही अपने दादा-दादी के साथ है। अनंत-राधिका की शादी खत्म होते ही वह ऐश्वर्या के साथ बाहर चली गई थी।
स्पॉट हुए अभिषेक
संडे की रात को अभिषेक बच्चन को फूटबॉल मैच देखते हुए स्पॉट किया गया। जहां पपाराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रे स्वेटशर्ट पहनी हुई थी।
चेहरे पर उदासी
उनकी इस वीडियो में फैंस ने अभिषेक के चेहरे पर उदासी देखी । देखकर लग रहा है कि वह उदास हैं और उनके मन में कुछ चल रहा है। ये बात तो खुद अभिषेक ही बता सकते हैं कि उनके मन में क्या चल रहा है।
स्टाइलिश अवतार
हालांकि वह मैच में पूरे स्टाइलिश अवतार में गए थे। ग्रे टी शर्ट में अभिषेक बहुत स्मार्ट लग रहे थे। मैच खत्म होने के बाद वह खिलाड़ियों से भी मिले और उनसे बात की।
लोगों ने पूछा ऐश्वर्या का हाल
फैंस ने उनसे ऐश्वर्या और आराध्या के बारे में भी पूछा। हालांकि उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी जिसे देखकर लग रहा था कि वह अपने अन्दर का दर्द छिपा रहे हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन इन दिनों शाहरुख खान-सुहाना खान की फिल्म किंग में विलेन के किरदार के लिए चर्चा में बने हुए हैं।
अभिषेक
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय
शरीर में जमा चर्बी और कोलेस्ट्रॉल का एक साथ सफाया कर सकती है ये चीज, पहले जान लें खाने का सही तरीका
2 राज्य 6 जिले करीब 40 नए स्टेशन, बिहार में बिछने वाली हैं 315 किमी. लंबी रेल लाइनें; किसानों की भरेगी तिजोरी!
भारत को दो हिस्सों में बांटती है ये नदी, जानें कितनी है लंबाई
63 साल के सुनील शेट्टी फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, ऐसा खाना खाकर दिखते हैं 40 जैसे यंग
Chaitra Navratri 2025 Day 1 Maa Shailputri Aarti, Katha: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करें पूजा, यहां देखें इनकी आरती और कथा
Happy Navratri Vrat 2025 Wishes Images, Quotes: शेर पर सवार होकर आईं मां.. आज चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये 10+ कोट्स, इमेज
मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कन्नौजिया मारा गया, लंबे समय से जमशेदपुर में छिपकर रह रहा था इनामी बदमाश
Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने विद्रोहियों के नाम पर अपने ही नागरिकों को ड्रोन से बनाया निशाना? खैबर पख्तूनख्वा में 12 की मौत
Chaitra Navratri 2025 Puja Mantra And Shlok: चैत्र नवरात्रि में इन मंत्रों और श्लोकों से करें मां अंबे की उपासना, हर मनोकामना होगी पूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited