ऐश्वर्या-अभिषेक की जिंदगी में भूकंप लाने वाला जिरक मार्कर है शादीशुदा, आग की तरह फैल रही हैं पत्नी संग क्यूट PICS

​अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक के बीच में एक इंसान का नाम खूब आ रहा है वे हैं जिरक मार्कर। जिरक मार्कर का ऐश्वर्या से गहरा नाता है , क्या आप जानते हैं कि वो शादीशुदा हैं। आइए आपको दिखाते हैं उनकी पत्नी की कुछ तस्वीरें और बताते हैं वो क्या करती है।

कौन है जिरक मार्कर की पत्नी
01 / 08

कौन है जिरक मार्कर की पत्नी

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों के बीच एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है वो हैं जिरक मार्कर जो ऐश्वर्या के अच्छे दोस्त हैं। जिरक मार्कर एक डॉक्टर हैं वहीं उनकी बीवी प्रिया भी डॉक्टर हैं दोनों पति-पत्नी ऐश्वर्या-अभिषेक के अच्छे दोस्त हैं। आइए आपको दिखाते हैं जिरक और प्रिया की कुछ तस्वीरें। और पढ़ें

कौन है जिरक की पत्नी
02 / 08

कौन है जिरक की पत्नी

जिरक मार्कर की पत्नी का नाम प्रिया मार्कर है। वह बच्चे और पालन-पोषण चिकित्सक हैं। अपने काम की मदद से वह बच्चों और माता-पिता की मदद करती हैं और उन्हें कन्सल्ट करती है।

ऐश्वर्या की भी दोस्त
03 / 08

ऐश्वर्या की भी दोस्त

प्रिया के पति जिरक मार्कर और ऐश्वर्या राय अच्छे दोस्त हैं। इसी के साथ प्रिया भी ऐश्वर्या की अच्छी दोस्त हैं। दोनों की फैमिली अक्सर साथ आती-जाती रहती है।

हाल ही में मनाई सालगिरह
04 / 08

हाल ही में मनाई सालगिरह

जिरक और प्रिया ने हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी। दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते हैं।

अभिषेक संग भी है दोस्ती
05 / 08

अभिषेक संग भी है दोस्ती

यह तस्वीर जिरक मार्कर और प्रिया मार्कर के बच्चों की हैं जो अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर की स्क्रीनिंग के दौरान ली गई हैं। प्रिया ने अभिषेक की इस फिल्म को भी खूब सराहा था। प्रिया अक्सर अभिषेक से मिलती है।

उड़ रही है अफवाह
06 / 08

उड़ रही है अफवाह

सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ रही है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते के पीछे जिरक और प्रिया की सलाह का हाथ है। दोनों पति-पत्नी एक मनोचिकित्सक के रुप में काम करते हैं।

जिरक संग जुड़ा ऐश्वर्या का नाम
07 / 08

जिरक संग जुड़ा ऐश्वर्या का नाम

ऐश्वर्या राय और जिरक मार्कर का नाम एक-साथ जुड़ चुका है। उनकी पक्की दोस्ती के चलते ये बात आग की तरह फैल रही है कि ऐश्वर्या और जिरक का खास रिश्ता है।

खुशहाल शादीशुदा जीवन में हैं जिरक
08 / 08

खुशहाल शादीशुदा जीवन में हैं जिरक

प्रिया मार्कर और जिरक मार्कर अपने रिश्ते से बेहद खुश हैं। कपल के दो बच्चें भी हैं । इनकी शादी को 15 साल हो गए हैं। ये ऐश्वर्या और अभिषेक के मस्त दोस्त हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited