Grey Divorce लेने के बाद इन 7 कपल्स की जिंदगी में आया सुकून, वरना दिन-रात नोचते थे एक-दूसरे के बाल

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Grey Divorce: पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें मीडिया में छायी हुई हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने लम्बे समय तक चले विवादों के बाद ग्रे डिवोर्स ले लिया है। अब ये दोनों अलग-अलग घरों में रहते हैं। अभिषेक-ऐश के अलावा भी कई सारे कपल्स हैं, जिन्होंने लड़ाइयों से दूरी बनाने के लिए अपने पार्टनर्स से ग्रे तलाक लिया है। आइए आपको ऐसे कपल्स के नाम बताते हैं...

ग्रे डिवोर्स Grey Divorce लेकर शांति की जिंदगी बिता रहे हैं ये 7 कपल्स लड़ाइयों से रोने लगी थी आत्मा
01 / 08

ग्रे डिवोर्स (Grey Divorce) लेकर शांति की जिंदगी बिता रहे हैं ये 7 कपल्स, लड़ाइयों से रोने लगी थी आत्मा

Bollywood celebs who has taken grey divorce: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम लोगों के बीच में इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के ग्रे तलाक की बातें हो रही हैं। खबरें हैं कि महीनों तक एक-दूसरे से लड़ने के बाद इस कपल ने ग्रे डिवोर्स का फैसला लिया है। अभिषेक-ऐश से पहले भी कई बॉलीवुड कपल्स ये कदम उठा चुके हैं ताकि परिवार में शांति बनी रहे और दोनों जिंदगी में खुश रहे। अगर आपको नहीं पता है कि बॉलीवुड में ऐसे कौन-कौन से कपल्स हैं, आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं...और पढ़ें

आमिर खान और किरण राव Aamir Khan Kiran Rao
02 / 08

आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan Kiran Rao)

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार आमिर खान ने कुछ दिनों पहले ही खुलासा किया है कि वो अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं लेकिन बच्चे आजाद की परवरिश साथ में ही करेंगे। आमिर खान के किरण संग अच्छे रिश्ते हैं लेकिन ये शादी खत्म हो चुकी है।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय Abhishek Bachchan Aishwarya Rai
03 / 08

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Abhishek Bachchan Aishwarya Rai)

बच्चन परिवार के खूबसूरत कपल अभिषेक-ऐश के बीच भी दूरियां आ चुकी हैं और इन दोनों ने साथ में मिलकर यह फैसला लिया है कि ये ग्रे डिवोर्स का रुख करेंगे ताकि सबके जीवन में शांति बनी रहे। खबरों की मानें तो अभिषेक-ऐश के इस फैसले से परिवार खुश नहीं है लेकिन सबकी भलाई के लिए इस फैसले को स्वीकार कर लिया गया है।

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा Arbaaz Khan Malaika Arora
04 / 08

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा (Arbaaz Khan Malaika Arora)

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा एक वक्त इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपस हुआ करते थे लेकिन कुछ समय पहले इन दोनों के बीच में ऐसी दूरियां आईं कि ये अलग हो गए। अरबाज-मलाइका ने भी पहले ग्रे डिवोर्स का रुख किया था ताकि जिंदगी में आगे बढ़ पाएं। अब दोनों अपने-अपने पार्टनर्स के साथ खुश हैं।

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया Arjun Rampal Mehr Jesia
05 / 08

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया (Arjun Rampal Mehr Jesia)

90 के दशक के सबसे फेमस मॉडल्स अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया भी कुछ समय पहले अलग हो चुके हैं। मेहर और अर्जुन अब साथ में नहीं रहते हैं। अर्जुन इन दिनों गैब्रिएला के साथ हैं और दोनों का एक बेटा भी है। अर्जुन रामपाल अपने और गैब्रिएला के रिश्ते को सामाजिक तौर पर स्वीकार भी कर चुके हैं।

प्रकाश झा और दीप्ति नवल Deepti Naval Prakash Jha
06 / 08

प्रकाश झा और दीप्ति नवल (Deepti Naval Prakash Jha)

दीप्ति नवल ने जवानी के दिनों में डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ शादी की थी। कुछ सालों तक इनकी शादीशुदा जिंदगी काफी खुशनुमा चली लेकिन थोड़े समय पहले इन्होंने अलग होने का फैसला लिया। प्रकाश झा और दीप्ति नवल अब अलग-अलग रहते हैं।

कमल हासन और सारिका Kamal Hassan Sarika
07 / 08

कमल हासन और सारिका (Kamal Hassan Sarika)

कमल हासन की जिंदगी में कई हसीनाएं आ चुकी हैं, जिनमें से सारिका भी एक थीं। सारिका के साथ कमल हासन ने शादी थी और दोनों की दो बेटियां भी हैं। इसके बावजूद भी इन दोनों की शादी लम्बे समय तक न टिक सकी और दोनों ने शांतिपूर्वक अलग होने का फैसला लिया।

सोहेल खान और सीमा सजदेह Sohail Khan Seema Sajdeh
08 / 08

सोहेल खान और सीमा सजदेह (Sohail Khan Seema Sajdeh)

सोहेल खान ने भी सीमा सजदेह के साथ लव मैरिज की थी। शादी के लम्बे समय तक ये दोनों खुश थे लेकिन फिर इनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई। बस फिर क्या था सोहेल और सीमा ने अलग होने का फैसला लिया और ये जिंदगी में आगे बढ़ गए। इनके अलग होने की वजह से बच्चे जरूर परेशान थे लेकिन इन्होंने सबकी खुशी के लिए ग्रे डिवोर्स का फैसला नहीं टाला।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited