लाल मिर्ची जैसी तीखी हैं इन बॉलीवुड हसीनाओं की सास, बहू को आंखें दिखाकर एक ही झटके में कर देती हैं बोलती बंद

Bollywood Saas-Bahu Jodi: ऐश्वर्या राय और जया बच्चन से लेकर आलिया भट्ट नीतू कपूर तक बॉलीवुड की इन सास-बहुओं की जोड़ी में अक्सर अनबन बनी रहती हैं। घर की छोटी-मोटी बातों को लेकर इनके बीच कहासुनी होती ही रहती हैं। हालांकि मीडिया के सामने ऐसा बहुत कम आता है।

ये हैं बॉलीवुड की तीखी सास
01 / 06

ये हैं बॉलीवुड की तीखी सास

हर भारतीय घर में सास-बहू की जोड़ी एकदम अलग होती है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि सास-बहू मां-बेटी की तरह रहे। अधिकतर सास-बहू के बीच कुछ न कुछ कहा सुनी होती ही रहती है। बॉलीवुड के परिवार भी इससे दूर नहीं हैं, इंडस्ट्री के कुछ परिवारों में आज भी सास-बहू के बीच तीखी बहस होती रहती है। आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की सास-बहू की ऐसी जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं जो अक्सर लड़ती हुई नजर आती हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन  Aishwarya Rai Bachchan
02 / 06

ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan)

जया बच्चन एक प्रॉपर इंडियन सास हैं क्योंकि उन्हें अक्सर कहते हुए सुना गया है कि वह अपनी बहू को कायदे-कानून में रखना पसंद करती हैं। ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच कई बार पब्लिक में भी अनबन हो चुकी है। हालांकि ये सब तो हर घर में नॉर्मल होता है।

आलिया भट्ट  Alia Bhatt
03 / 06

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt)

आलिया भट्ट और नीतू कपूर वैसे तो बहुत अच्छी दोस्त कही जाती हैं लेकिन कई बार जब नीतू को गुस्सा आता है तो वह आलिया भट्ट को डांट भी लगा देती है। कई बार कैमरे में कैद हुआ है जब नीतू कपूर ने आलिया भट्ट को आँख दिखाई हो। हम कह सकते हैं कि नीतू भी एक तीखी सास है।

अंकिता लोखण्डे  Ankita Lokhande
04 / 06

अंकिता लोखण्डे ( Ankita Lokhande)

अंकिता लोखण्डे और उनकी सास की लड़ाई तो बिग बॉस सीजन 17 में सभी ने लाइव देखी थी। अंकिता की सास जिस तरह से अपनी बहू को ताने दे रही थी यह देखकर लगता है कि वह मिर्ची जैसी तीखी सास हैं।

रेखा  Rekha
05 / 06

रेखा ( Rekha)

विनोद मेहरा की मां कमला नेहरा रेखा को पसंद नहीं करती थी। जब रेखा और विनोद ने शादी कर ली थी तब उनकी मां ने रेखा को बहू मानने से मना कर दिया था।

करिश्मा कपूर  Karishma Kapoor
06 / 06

करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor )

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी जल्दी ही टूट गई थी। जिसकी वजह संजय की मां को भी बताया जाता है, करिश्मा ने अपने बयान में खुद कहा था कि उनकी सास ने उन्हें थप्पड़ मारा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited