​ऐश्वर्या राय की इन 5 खूबियों पर आज भी सिर से पैर तक फिदा है अभिषेक बच्चन, हमेशा बनाकर रखेंगे बच्चन खानदान की बहू​

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक ही चर्चा सुनने को मिल रही है वो है इंडस्ट्री के सबसे बड़े परिवार बच्चन परिवार के बहू-बेटे का बंटवारा होने वाला है। लेकिन आपको बता दें कि ये खबरें महज एक अफवाह है। इसके पीछे बड़े कई कारण है जो कभी ऐश्वर्या-अभिषेक को अलग नहीं होने देंगे।

01 / 08
Share

ये 5 वजह नहीं होने देगी तलाक

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की निजी जिंदगी में जब से उथल-पुथल मची है तभी से हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर बच्चन परिवार में हो क्या रहा है। वहीं ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ दिखाई दे रही है लेकिन न तो अभिषेक साथ है और न ही परिवार का कोई अन्य सदस्य। आपको बता दें कि ये तलाक की अफवाह केवल अफवाह है, इसमें कोई सच नहीं है। कुछ ऐसे कारण है जो ऐश्वर्या-अभिषेक को अलग नहीं होने देंगी।

02 / 08
Share

लाखों में एक है ऐश्वर्या

अभिषेक बच्चन ने लाखों में से एक चुनकर ऐश्वर्या राय से शादी की थी। जब दोनों की शादी हुई तब भी उनकी कुंडली में कई गुण मिले थे।

03 / 08
Share

घर जोड़ने वाली बहू

ऐश्वर्या राय बच्चन ने हमेशा अपने परिवार को सबसे ऊपर रखा है। काम से पहले अपना परिवार और परिवार वालों को रखा है। ऐश्वर्या राय अपने सास-ससुर को अपने माँ-पापा की तरह रखती है।

04 / 08
Share

संस्कारों से भरी हुई है ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड में काम किया, विदेश में काम किया, और न जाने कितने अनगिनत प्रोजेक्ट ऐश्वर्या के हाथ आए। लेकिन, वह कभी भी अपने संस्कारों को नहीं भूली। हर भारतीय परिवार अपनी बहू में ऐसे संस्कार पाकर गर्व महसूस करता है।

05 / 08
Share

घरेलू है ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय अपने काम से बहुत प्यार करती है, लेकीन उतना ही वह अपने घर-परिवार और बच्चों पर ध्यान देती है।

06 / 08
Share

बेटी को दिए अपने संस्कार

सिनेमाजगत में स्टार्स इतने व्यस्त हो जाते हैं कि वह अपने बच्चों तक पर ध्यान नहीं दे पाते। लेकिन, ऐश्वर्या ने बीजी होते हुए भी आरध्या को बड़े अच्छे से पाला और उसे अपने जैसे संस्कार दिए।

07 / 08
Share

नहीं टूटने देगी परिवार

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अभी भी तलाक की खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने न तो इसके लिए हाँ बोला है ना इसे गलत कहा है। लेकिन बच्चन परिवार के बच्चों को देखें तो वह कभी भी परिवार नहीं टूटने देंगे।

08 / 08
Share

साथ देखना चाहते हैं फैंस

जब से तलाक की अफवाहें गरम हुई हैं उसके बाद से ही पूरा परिवार अलग-अलग नजर आ रहा है। ऐश्वर्या केवल आरध्या के साथ दिखाई दे रही है और अभिषेक बच्चन अकेले नजर आ रहे हैं। फैंस जल्द ही बच्चन परिवार को साथ देखने के लिए बेताब हैं।