ग्रे-डिवोर्स ने ऐश्वर्या-अभिषेक की होली की बेरंग, मम्मी-पापा की दूरियों की वजह से फीकी रही बेटी आराध्या बच्चन की होली
Aishwarya Abhishek Grey Divorce: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को होली हमेशा से बहुत पसंद है। हर दफा वो होली खेलने के बाद फैमिली पिक्स फैंस के साथ शेयर करते हैं और उन्हें त्योहार की बधाई देते हैं। हालांकि साल 2025 की होली पर अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की है, जिस कारण फैंस दंग हैं।

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Bachchan के ग्रे-डिवोर्स ने खट्टी की बच्चन परिवार की होली
Aishwarya Abhishek Grey Divorce: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच ग्रे-डिवोर्स की खबरें काफी लम्बे समय से चल रही हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कभी भी इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन कभी-कभी इन दोनों द्वारा कुछ ऐसे कदम उठा दिए जाते हैं कि फैंस का शक तगड़ा हो जाता है। होली 2025 पर हर किसी को उम्मीद थी कि बच्चन परिवार खूबसूरत पिक शेयर करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिस कारण फैंस के बीच अभिषेक-ऐश के ग्रे-डिवोर्स की बातें फिर से तेज हो गई हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर ऐश-अभिषेक के बीच में सबकुछ ठीक है तो फिर इन दोनों ने होली पर साथ में कोई भी तस्वीर शेयर क्यों नहीं की है?

कभी सोशल मीडिया पर जमकर फैमिली पिक शेयर करते थे अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन हमेशा से ही फैमिलीपर्सन रहे हैं। शादी के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर जमकर फैमिली पिक्स शेयर करते रहे हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से लोगों को आराध्या का बचपन देखने को मिला था लेकिन पिछले कुछ समय से अभिषेक ने फैमिली पिक शेयर करना बंद कर दी हैं। इस होली पर भी उन्होंने फैंस के साथ कोई भी पिक शेयर नहीं की है।

कभी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ जमकर होली खेलते थे अभिषेक बच्चन
एक वक्त था जब अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ जमकर होली खेलते थे। बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या के साथ वो जमकर होली खेलते थे और फैंस के साथ तस्वीरें भी शेयर करते थे। कुछ साल पहले की ये तस्वीर आज भी फैंस के दिलों में ताजा है।

अमिताभ बच्चन भी शेयर करते थे होली पिक्स
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर अपनी होली पिक्स शेयर करते थे, जिनमें उनके परिवार का हर सदस्य नजर आता था। हालां कि इस दफा ऐश-अभिषेक की तस्वीर वो भी साथ में नहीं ले पाए और न ही फैंस को वो दिखा पाए। इस कारण भी फैंस काफी उदास हैं।

कभी धूमधाम से मनाई जाती थी बच्चन परिवार द्वारा होली
बीते साल की ये तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कभी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ में कितने धूमधाम से होली मनाते थे। इस साल फैंस ऐसी ही खुशनुमा तस्वीरें मिस कर रहे हैं।

ऐश्वर्या परिवारजनों के साथ मनाती थीं होली
ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले सालों तक वो बहू रही हैं, जो सभी को साथ में लेकर चलती आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें बताती हैं कि केवल बच्चन परिवार के सदस्य ही नहीं बल्कि परिवार के फ्रेंड्स के साथ भी वो खूब होली खेलती थीं।

आराध्या की होली 2025 रही बेरंग
क्योंकि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन में से किसी ने भी होली पिक्स शेयर नहीं की हैं, जिस कारण लोग मान रहे हैं कि इस दफा दोनों अलग-अलग थे। ग्रे-डिवोर्स की वजह से इनके अलग रहने की खबरें काफी आती हैं। फैंस का मानना है कि मां-बाप की लड़ाई में आराध्या की होली फीकी-फीकी रही है।

क्या बच्चन परिवार की खुशियों को लग गई है किसी की नजर
एक वक्त था जब बच्चन परिवार एक साथ खुश नजर आता था लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा लग रहा है कि इनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई है। फैंस दुआएं कर रहे हैं कि आराध्या के मम्मी-पापा की दूरियां जल्द ही मिट जाएं और बच्चन परिवार में फिर से खुशियां लौट आएं।

अच्छे दामाद साबित होते हैं इस मूलांक के लड़के, नीता अंबानी के दामाद का भी है यही शुभ अंक

IPL 2025 में इस टीम ने खड़ी की स्पिनर्स की तिकड़ी, रन बनाना होगा मुश्किल

IPL 2025 के ओपनिंग मैच में विराट कोहली रचेंगे इतिहास

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

IPL 2025 के टॉप-10 विकेटकीपर, एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज

UP Weather Today: यूपी में बदले मौसम के मिजाज, तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

KYC के लिए ग्राहकों को बार-बार न करें कॉल, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों को दी हिदायत

Nifty Prediction Today 18 March: क्या निफ्टी 22,500 से आगे बढ़ेगा या गिरेगा? जानिए एक्सपर्ट की राय

Delhi-NCR Weather Today: तेज हवाओं से सुहावना हुआ दिल्ली-एनसीआर का मौसम, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी करेगी परेशान, देखें वेदर अपडेट्स

Ehya Bhojpuri Shayari: दीप अंधों के दरमियां होगा, तो उजाले का इम्तिहां होगा.., पढ़ें अहया भोजपुरी के मशहूर शेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited