होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ग्रे-डिवोर्स ने ऐश्वर्या-अभिषेक की होली की बेरंग, मम्मी-पापा की दूरियों की वजह से फीकी रही बेटी आराध्या बच्चन की होली

Aishwarya Abhishek Grey Divorce: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को होली हमेशा से बहुत पसंद है। हर दफा वो होली खेलने के बाद फैमिली पिक्स फैंस के साथ शेयर करते हैं और उन्हें त्योहार की बधाई देते हैं। हालांकि साल 2025 की होली पर अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की है, जिस कारण फैंस दंग हैं।

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Bachchan के ग्रे-डिवोर्स ने खट्टी की बच्चन परिवार की होली Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Bachchan के ग्रे-डिवोर्स ने खट्टी की बच्चन परिवार की होली
01 / 08
Share

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Bachchan के ग्रे-डिवोर्स ने खट्टी की बच्चन परिवार की होली

Aishwarya Abhishek Grey Divorce: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच ग्रे-डिवोर्स की खबरें काफी लम्बे समय से चल रही हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कभी भी इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन कभी-कभी इन दोनों द्वारा कुछ ऐसे कदम उठा दिए जाते हैं कि फैंस का शक तगड़ा हो जाता है। होली 2025 पर हर किसी को उम्मीद थी कि बच्चन परिवार खूबसूरत पिक शेयर करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिस कारण फैंस के बीच अभिषेक-ऐश के ग्रे-डिवोर्स की बातें फिर से तेज हो गई हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर ऐश-अभिषेक के बीच में सबकुछ ठीक है तो फिर इन दोनों ने होली पर साथ में कोई भी तस्वीर शेयर क्यों नहीं की है?

कभी सोशल मीडिया पर जमकर फैमिली पिक शेयर करते थे अभिषेक बच्चन कभी सोशल मीडिया पर जमकर फैमिली पिक शेयर करते थे अभिषेक बच्चन
02 / 08
Share

कभी सोशल मीडिया पर जमकर फैमिली पिक शेयर करते थे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन हमेशा से ही फैमिलीपर्सन रहे हैं। शादी के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर जमकर फैमिली पिक्स शेयर करते रहे हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से लोगों को आराध्या का बचपन देखने को मिला था लेकिन पिछले कुछ समय से अभिषेक ने फैमिली पिक शेयर करना बंद कर दी हैं। इस होली पर भी उन्होंने फैंस के साथ कोई भी पिक शेयर नहीं की है।

03 / 08
Share

कभी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ जमकर होली खेलते थे अभिषेक बच्चन

एक वक्त था जब अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ जमकर होली खेलते थे। बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या के साथ वो जमकर होली खेलते थे और फैंस के साथ तस्वीरें भी शेयर करते थे। कुछ साल पहले की ये तस्वीर आज भी फैंस के दिलों में ताजा है।

04 / 08
Share

अमिताभ बच्चन भी शेयर करते थे होली पिक्स

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर अपनी होली पिक्स शेयर करते थे, जिनमें उनके परिवार का हर सदस्य नजर आता था। हालां कि इस दफा ऐश-अभिषेक की तस्वीर वो भी साथ में नहीं ले पाए और न ही फैंस को वो दिखा पाए। इस कारण भी फैंस काफी उदास हैं।

05 / 08
Share

कभी धूमधाम से मनाई जाती थी बच्चन परिवार द्वारा होली

बीते साल की ये तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कभी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ में कितने धूमधाम से होली मनाते थे। इस साल फैंस ऐसी ही खुशनुमा तस्वीरें मिस कर रहे हैं।

06 / 08
Share

ऐश्वर्या परिवारजनों के साथ मनाती थीं होली

ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले सालों तक वो बहू रही हैं, जो सभी को साथ में लेकर चलती आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें बताती हैं कि केवल बच्चन परिवार के सदस्य ही नहीं बल्कि परिवार के फ्रेंड्स के साथ भी वो खूब होली खेलती थीं।

07 / 08
Share

आराध्या की होली 2025 रही बेरंग

क्योंकि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन में से किसी ने भी होली पिक्स शेयर नहीं की हैं, जिस कारण लोग मान रहे हैं कि इस दफा दोनों अलग-अलग थे। ग्रे-डिवोर्स की वजह से इनके अलग रहने की खबरें काफी आती हैं। फैंस का मानना है कि मां-बाप की लड़ाई में आराध्या की होली फीकी-फीकी रही है।

08 / 08
Share

क्या बच्चन परिवार की खुशियों को लग गई है किसी की नजर

एक वक्त था जब बच्चन परिवार एक साथ खुश नजर आता था लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा लग रहा है कि इनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई है। फैंस दुआएं कर रहे हैं कि आराध्या के मम्मी-पापा की दूरियां जल्द ही मिट जाएं और बच्चन परिवार में फिर से खुशियां लौट आएं।