रैंप पर Aishwarya Rai Bachchan ने हुस्न से लगाई आग, लोगों ने कहा 'टेडी बियर लग रही हो'...

​ऐश्वर्या राय बच्चन बीती रात पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक पर जलवा बिखेरती नजर आई. इस मौके पर उन्होंने गोल्डन-;ब्लैक शिमरी गाउन पहना। यह फोटो देखकर लोगों ने उन्हें को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर नजर डालते हैं.


Updated Oct 2, 2023 | 01:02 PM IST

01 / 00

​​पेरिस फैशन वीक में पहुंची ऐश​

​बॉलीवुड दिवा ऐश्वर्या राय बच्चन कल रात लॉरियल पेरिस फैशन वीक में रैंप पर उतरी।जहां उन्होंने रैंप वॉक कर अपने हुस्न का जलवा दिखाया। ऐक्ट्रेस लम्बे समय बाद किसी इवेंट को अटेंड करने गई थी उन्हें देख फैंस की खुशी दोगुनी हो गई। इस मौके पर वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। लेकिन लोगों ने उनके बढ़ते वजन को स्पॉट कर ही लिया जिससे वह जमकर ट्रोल हो रही हैं।​

02 / 00

​​ऐश्वर्या का लुक​

​रैंप वॉक पर ऐश्वर्या ने गोल्डन शिमरी गाउन पहना था। जिसमें ब्लैक और गोल्डन का कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है।​

03 / 00

​​ऐश्वर्या का हेयरस्टाइल​

​ऐश्वर्या ने मिड पार्टीशन के साथ वेव स्टाइल में बालों को रखा। साथ ही गोल्डन हाइलाइट से अपनी जुल्फें सजाई हुई थी।​

04 / 00

​मिनिमल मेकअप​

ऐश्वर्या राय बच्चन का मेकअप मिनिमल था ड्रेस से मैच करते हुए उन्होंने न्यूड लिपस्टिक लगाई थी।

05 / 00

​​फ्लाइंग किस​

​एक्ट्रेस ने फ्लाइंग किस देते हुए वॉक को पूरा किया और दूसरी मॉडल के साथ डांस भी किया।​

06 / 00

​लोगों ने किया ट्रोल​

ऐश्वर्या की यह फोटो देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल ऐश्वर्या इन तस्वीरों में थोड़ी चबी नजर आ रही हैं।

07 / 00

​​बुलाया टेडी बियर​

​यह फोटो देखने के बाद लोगों ने उन्हें टेडी बीयर बुलाना शुरू कर दिया।​

08 / 00

​दोबारा बनने वाली हैं मां​

फैंस ने एक्ट्रेस ने बढ़ते वेट और उनके पेट को देखकर अंदाजा लगाया कि वह दोबारा माँ बनने वाली हैं.

09 / 00

​​वर्कफ्रंट.

​ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म PS II में नजर आई थी।अब जल्द ही ऐश्वर्या अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन में दिखाई देंगी।​