उम्र और समय ने छीन लिया 7 बॉलीवुड हसीनाओं का नूर, अब सर्जरी भी नहीं चमका पाएगा हीरे जैसा चेहरा

7 Bollywood Actresses Beauty Fade Away: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती की वजह से लोगों के बीच मशहूर रहती हैं, लेकिन समय के साथ वो भी ढलना शुरू हो जाती है। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन हसीनाओं के नाम जिनकी खूबसूरती समय ने छीन ली।

बॉलीवुड की इन 7 हसीनाओं का छीन गया है रंग-रूप नहीं रहा पहले जैसा नूरानी चेहरा
01 / 07

बॉलीवुड की इन 7 हसीनाओं का छीन गया है रंग-रूप, नहीं रहा पहले जैसा नूरानी चेहरा

​7 Bollywood Actresses Beauty Fade Away: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। जहां एक तरफ अपने इस नूरानी चेहरे को बरकरार रखने के लिए कई सर्जरी कराती हैं तो कई की खूबसूरती समय और उम्र छीन लेती है। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसी हसीनाओं का नाम शामिल है। ​और पढ़ें

जूही चावला Juhi Chawla
02 / 07

जूही चावला (Juhi Chawla)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला अपने समय की खूबसूरत हसीनाओं में से थी। हालांकि बढ़ती उम्र ने उन्हे बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर तो रख लिया लेकिन चेहरे का नूर भी छीन लिया है।

रानी मुखर्जी Rani Mukherjee
03 / 07

रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की बंगाली खूबसूरती पर दुनिया फिदा थी। 46 वर्षीय एक्ट्रेस की उम्र ने खूबसूरती छीन ली और समय की रफ्तार से बूढ़ी होती जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को नॉर्वे वर्सेज चैटर्जी के लिए आईफा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

मनीषा कोइराला Manisha Koirala
04 / 07

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)

इस लिस्ट में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का नाम भी शामिल है। अपने देश नेपाली की खूबसूरती को मनीषा ने कई फिल्मों में दिखाया, हालांकि अब एक्ट्रेस समय से साथ अपना नूर खो रही हैं।

आयशा टाकिया Ayesha Takia
05 / 07

आयशा टाकिया (Ayesha Takia)

एक्ट्रेस आयशा टाकिया फिल्में छोड़ने से पहले बेहद ही क्यूट और खूबसूरत थी। सर्जरी कराने के बाद आयशा का चेहरा बिगड़ गया और लोगों ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit
06 / 07

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की बिना मेकअप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 57 साल की माधुरी भी अपना हीरे जैसा चेहरा खोती हुई नजर आ रही हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai Bachchan
07 / 07

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन जो मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सभी एक्ट्रेस की ढलती खूबसूरती को लेकर चिंता में आ गए हैं, इस बात का सबूत उनकी लैकमे फैशन वीक वाली तस्वीरें हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited