उम्र और समय भी नहीं बिगाड़ पाया इन बॉलीवुड हसीनाओं का नूरानी चेहरा, खूबसूरती के आगे चांद भी फीका

7 Bollywood Actresses Beauty Didn't Fade Away: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती से ही इंडस्ट्री में नाम और शोहरत कमाती है। ऐसे में आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में उन्ही हसीनाओं का नाम बताने वाले हैं जिनकी खूबसूरती पर कोई दाग नहीं लग पाया है।

बॉलीवुड की इन 7 हसीनाओं के आगे उम्र और समय ने टेके घुटने नहीं छीन पाए खूबसूरती
01 / 07

बॉलीवुड की इन 7 हसीनाओं के आगे उम्र और समय ने टेके घुटने, नहीं छीन पाए खूबसूरती

7 Bollywood Actresses Beauty Didn't Fade Away: बॉलीवुड इंडिस्ट्री की हसीनाएं अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अपनी खूबसूरती के लिए ये हसीनाएं क्या कुछ नहीं करती कोई सर्जरी को किसी का चेहरा पहले से ही ऐसा है। आज टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट में जानिए उन हसीनाओं के नाम जिनका नूरानी चेहरा उम्र और समय नहीं छीन पाया है। और पढ़ें

करिश्मा कपूर Karisma Kapoor
02 / 07

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

करिश्मा कपूर कि कजरारी आंखें और खूबसूरती पर लोग आज भी अपना दिल न्योछावर करने को तैयार हैं। 50 वर्षीय इस हसीना की खूबसूरती कोई नहीं छीन पाएगा।

रेखा Rekha
03 / 07

रेखा (Rekha)

बॉलीवुड कि एवरग्रीन हसीना रेखा को कोई कैसे भूल सकता है। 70 साल की एक्ट्रेस की खूबसूरती को कोई कैसे अनदेखा कर सकता है।

ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai Bachchan
04 / 07

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक होते हैं। एक्ट्रेस कि उम्र भले ही 50 हो लेकिन नूरानी चेहरा आज भी 20 का है।

शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty
05 / 07

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने योगा से सिर्फ अपना शरीर नह बल्कि खूबसूरती को भी संभाल कर रखा। उम्र और समय एक्ट्रेस की खूबसूरती का बाल भी बांका नहीं कर पाई है।

करीना कपूर Kareena Kapoor
06 / 07

करीना कपूर (Kareena Kapoor)

एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 44 साल कि करीना आज भी बिना मेकअप के काफी सुंदर लगती हैं।

रवीना टंडन Raveena Tandon
07 / 07

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

रवीना टंडन की उम्र 49 साल है लेकिन खूबसूरती में आज भी वह एक यंग लड़की की तरह लगती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी एक्टिंग से फिर एक बार बॉलीवुड में हंगामा मचा रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited