बच्चों को संस्कार सिखाने में अव्वल हैं ये 7 बॉलीवुड स्टार्स, ऐश्वर्या की बेटी ने तो पैर छूकर जीत लिया दिल

7 Bollywood Actors Teach Kids values: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने बच्चों के अंदर संस्कार कूट-कूट कर भरे हैं। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड स्टार्स का नाम शामिल है।

सिर से पैर तक आदर्श और संस्कार से भरे हैं बॉलीवुड के इन स्टार्स के बच्चे
01 / 07

सिर से पैर तक आदर्श और संस्कार से भरे हैं बॉलीवुड के इन स्टार्स के बच्चे

7 Bollywood Actors Teach Kids values: बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच इन दिनों स्टार्स के बच्चों की चर्चाएं लोगों के बीच खूब है। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आरध्या ने अपने संस्कार दिखाते हुए एक्टर के पैर छूए जिसे देख लोग काफी खुश हुए। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन्ही बॉलीवुड स्टार्स के नाम जिनके बच्चों के अंदर संस्कार कूट-कूट कर भरे हैं। ​और पढ़ें

सनी देओल Sunny Deol
02 / 07

सनी देओल (Sunny Deol)

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के दोनों बेटे करण और राजवीर बॉलीवुड के चमकते सितारे हैं। संस्कारों की बात की जाए तो दोनों ही पिता सनी की तरह जमीन से जुड़े एक्टर्स हैं।

शाहरुख खान Shah Rukh Khan
03 / 07

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

खुद बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बचपन से ही एक्टर ने बच्चे आर्यन, सुहाना और इब्राहीम को संस्कार दिए हैं जो कई बार लोगों के आगे झलके भी हैं।

अक्षय कुमार Akshay Kumar
04 / 07

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

खुद गरीबों की मदत में अक्षय कुमार आगे रहते हैं, वह हर किसी को हेल्प कर उसकी मुश्किलों को सुलझा देते हैं। बेटे आरव और नितारा को भी एक्टर ने अपनी तरह संस्कार जरूर सिखाएं होंगे।

श्रीदेवी Sridevi
05 / 07

श्रीदेवी (Sridevi)

ऐसा मानना जाता है की श्रीदेवी अपने बच्चों को सही गलत का पाठ पढ़ाती थीं। बेटी जान्हवी और खुशी कपूर के अंदर अपनी माँ जैसे संस्कार कूट-कूट कर भरे हैं।

रितेश देशमुख Ritesh Deshmukh
06 / 07

रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh)

रितेश देशमुख के बेटे रियान और राहेल को पेपस और या कोई भी बड़ा उन्हे नमस्कार करना सिखाया है। लोग एक्टर की तारीफ करते हैं की उन्हों दोनों बेटों को अच्छे मूल्य सिखाएं हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai Bachchan
07 / 07

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन के अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस की बेटी आरध्या ने अपने संस्कार दिखाते हुए 62 वर्षीय एक्टर शिवा राजकुमार के पैर छूए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited