बच्चन परिवार की कमाऊ बहू हैं ऐश्वर्या राय! सास, ननद और पति तीनो मिलकर भी नहीं दे सकते आराध्या की मम्मी को टक्कर

बच्चन परिवार में झगड़े की खबरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। हर तरफ अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में आई दरार को लेकर ही बात हो रही है। हालांकि अगर नेटवर्थ की बात की जाए तो आज भी ऐश्वर्या बाच बच्चन अपनी सास जया बच्चन, ननद श्वेता बच्चन और पति अभिषेक बच्चन से ज्यादा पैसा छापती हैं। आइए यहां नजर डालते हैं।

कमाऊ बहू हैं ऐश्वर्या
01 / 08

कमाऊ बहू हैं ऐश्वर्या!

अंबानी परिवार की शादी के फंक्शन में बच्चन परिवार के बीच चल रह अनबन अब सभी के सामने आ गई है। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या को लेकर बच्चन परिवार से अलग सभी फंक्शन में पहुंचती नजर आईं। एक तरफ जहां अभिषेक अपनी मां जया बच्चन, पिता अमिताभ बच्चन संग फंक्शन में एंट्री लेते दिखे वहीं मां और बेटी अकेले ही नजर आए। अब यहां ऐश्वर्या की कमाई पर एक नजर डालते हैं।और पढ़ें

इतनी कमाई करती हैं ऐश्वर्या
02 / 08

इतनी कमाई करती हैं ऐश्वर्या

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ करीब 776 करोड़ रुपये है, जो पूरे बच्चन परिवार में सबसे ज्यादा है। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई थी।

इतना कमाते हैं अभिषेक बच्चन
03 / 08

इतना कमाते हैं अभिषेक बच्चन

डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर, 2023 तक अभिषेक बच्चन की टोटल नेटवर्थ 206 करोड़ रुपये है, बताई गई थी। एक्टर कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाले हैं।

इतना कमाती हैं ऐश्वर्या की ननद
04 / 08

इतना कमाती हैं ऐश्वर्या की ननद

अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की कुल नेट वर्थ 110 करोड़ रुपये के आसपास है। ऐश्वर्या की ननद कमाई के मामले में उनके आगे कहीं नहीं टिकती हैं। यह अंतर साफ नजर आता है।

कितना कमाती हैं जया बच्चन
05 / 08

कितना कमाती हैं जया बच्चन?

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन ने अपनी कुल नेटवर्थ 2022-2023 के लिए 1.63 करोड़ रुपये घोषित की थी। बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के सामने जया की नेटवर्थ तो कुछ भी नहीं है।

अमित जी करते हैं खूब कमाई
06 / 08

अमित जी करते हैं खूब कमाई

बच्चन परिवार में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा अमिताभ बच्चन की कमाई भी काफी ज्यादा है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ करीब 729.77 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ऐश्वर्या-अभिषेक में अनबन
07 / 08

ऐश्वर्या-अभिषेक में अनबन?

अंबनी परिवार की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन पूरे परिवार से अलग एंट्री लेती नजर आई हैं। इसी वजह से अब दोनों के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

खत्न हुआ दोनों में प्यार
08 / 08

खत्न हुआ दोनों में प्यार?

इसी के साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है, दोनों ने अब अलग रहने का फैसला कर लिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited