ऐश्वर्या राय के पापा की आंखों में कांटे की तरह चुभते थे सलमान खान, खाली-फोकट में चढ़ गई विवेक ओबरॉय की बलि...
Aishwarya Rai Salman Khan Love Story: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) 90 के दशक में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के लिए दीवाने थे। एक वक्त ऐसा था जब वो ऐश्वर्या के साथ घर भी बसाना चाहते थे लेकिन उनका ये सपना पूरा न हो सका। बहुत कम लोगों को पता है कि इसके पीछे ऐश्वर्या के पापा कृष्णा राज राय थे, जिनको सलमान बिल्कुल भी पसंद नहीं थे।


ऐश्वर्या राय के पापा कृष्णाराज को पसंद नहीं थे सलमान खान, कैसोनोवा इमेज के चलते लुट गया सच्चा प्यार
Aishwarya Rai Salman Khan Love Story: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अदाकारा ऐश्वर्या राय से कितना प्यार करते थे, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। एक वक्त ऐसा था जब दोनों साथ में खाते-पीते और घूमते थे। हम दिल दे चुके सनम के सेट से शुरू हुआ दोस्ती का सिलसिला जल्द ही प्यार में तब्दील हो गया और दोनों शादी के बारे में सोचने लगे। हालांकि ऐश के पिता कृष्णाराज को सलमान खान की कैसोनोवा इमेज नहीं पसंद थी और उन्हें लगता था कि एक्टर उनकी बेटी के साथ भी टाइमपास कर रहे हैं। बस यह शक सलमान-ऐश के ब्रेकअप का बड़ा कारण बना और इनका प्यार अधूरा रह गया।


Aishwarya Rai की झील से आंखों में डूबे Salman Khan
अभिनेता सलमान खान और ऐश्वर्या राय की मुलाकात फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर हुई थी। इस फिल्म के दौरान दोनों काफी करीब आ गए और ऐसी बातें होने लगीं कि ये रिश्ता शादी के मंडप तक जरूर पहुंचेगा लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
ऐश्वर्या राय संग शादी करना चाहते थे सलमान खान
बताया जाता है कि सलमान खान अदाकारा ऐश्वर्या के प्यार में इस कदर पागल थे कि वो उनके साथ शादी करना चाहते थे। सलमान खान का परिवार भी इस बात को समझता था और उन्हें भी ऐश पसंद थी। अरबाज खान के अनुसार, ऐश खान परिवार के साथ काफी वक्त भी बिताती थी।
ऐश्वर्या के पापा कृष्णाराज को पसंद नहीं थे सलमान खान
बॉलीवुड इनसाइडर की मानें तो सलमान खान की इमेज ऐश्वर्या राय के पापा को पसंद नहीं थी। उन्हें सलमान खान की कैसोनोवा इमेज से हमेशा दिक्कत थी और आगे चलकर इसी कारण सलमान-ऐश का ब्रेकअप भी हुआ।
सोमी अली और संगीता बिजलानी को सलमान ने दिया था धोखा
ऐसा बताया जाता है कि सलमान खान संगीता बिजलानी और सोमी अली के दिलों से खेल चुके थे, जो बाद ऐश के पिता को बिल्कुल पसंद नहीं थी। उन्हें लगता था कि सलमान खान उनकी बेटी के साथ भी टाइमपास कर रहे हैं, जिस कारण वो दोनों को अलग करवाना चाहते थे।
पिता कृष्णाराज की बात मानकर ऐश ने सलमान संग बनाई दूरी
पिता कृष्णाराज के गुस्से के आगे ऐश ने जल्द ही घुटने टेक दिए और वो सलमान खान से अलग हो गईं। ये बात सलमान खान एक्सेप्ट नहीं कर पाए और गुस्से में लाल हो गए। कई दफा सलमान ने ऐश की फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ भी की।
सलमान खान के बाद ऐश ने थामा विवेक का हाथ
सलमान खान से अलग होने के दौरान ऐश ने विवेक के साथ कई फिल्में की थीं। इन फिल्मों के दौरान विवेक और ऐश का नाम जुड़ा और बताया गया कि ये दोनों डेट कर रहे हैं। हालांकि एक पत्रकार ने दावा किया है कि ऐश ने कभी भी विवेक को डेट नहीं किया, इनकी प्यार की खबरें केवल खबरें ही थीं।
खाली फोकट में चढ़ गई विवेक की बलि
पत्रकार ने दावा किया है कि विवेक ओबरॉय के करियर की बलि इस कन्फ्यूजन में गई कि ऐश्वर्या राय बच्चन उन्हें प्यार करती हैं लेकिन सच्चाई इससे एकदम उलट थी। इस बात का अहसास विवेक को काफी समय के बाद हुआ।
Abhishek Bachchan संग ऐश ने बसाया घर
ऐश्वर्या राय बच्चन ने आखिर में अभिषेक बच्चन को पसंद किया और उनके साथ प्यार किया। ऐश का ये प्यार शादी के मंडप पर भी पहुंचा और ये आज साथ में खुश हैं। ऐश-अभिषेक की एक प्यारी सी बेटी आराध्या भी है।
अभिषेक बच्चन को पसंद करते हैं सलमान खान
सलमान खान कई दफा अपने इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि वो अभिषेक बच्चन को पसंद करते हैं और उन्हें जूनियर बच्चन से कोई दिक्कत नहीं है। सलमान ने कुछ वक्त पहले माना था कि शायद उनसे कई गलतियां हुईं, जिनकी वजह से वो आज भी सिंगल हैं।
IPL 2025 में कौन है सबसे महंगा कोच, ये है सबकी सैलरी
Navratri 2025 Color List: नवरात्रि के किस दिन पहने कौन सा रंग? चैत्र नवरात्रि से पहले यहां देखें नौं दिनों के लिए रंगों की पूरी लिस्ट और लेटेस्ट कुर्तियों की डिजाइन
बिस्तर पर जाने से पहले कर लें ये 4 काम, लेटते ही बंद हो जाएंगी आंखें, आएगी एकदम गहरी नींद
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
मेनोपॉज के दौरान महिलाएं जरूर करें ये 4 काम, हंसते-खेलते बीत जाएगा लाइफ का बेहद मुश्किल समय
Times Now Summit 2025: ट्रेन की तरह एक्सप्रेसवे पर चलेंगे इलेक्ट्रिक बस-ट्रक, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा; नितिन गडकरी ने बताया बड़ा प्लान
Times Now Summit 2025: सैफ अली खान पर हुए हमले पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं रोने लगी थी...'
JEE Main 2025 Session 2: जल्द जारी होगा जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड, jeemain.nta.nic.in से करें उाउनलोड
Times Now Summit 2025: सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं सारा अली खान, हिंदू-मुस्लिम के बीच खुद को बताया भारतीय
Vivo Y39 5G: कम कीमत में दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन, मिलेगी 6,500mAh की बड़ी बैटरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited