Flashback: Aishwarya-Abhishek के रोके के लिए बच्चन परिवार ने की थी जल्दबाजी, एक्ट्रेस के पापा का भी नहीं किया इंतजार

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Roka Ceremony: ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan) के तलाक की खबरें बीते दिनों काफी जोर पकड़ी हुई थीं, जिन पर जूनियर बच्चन ने पूर्णविराम लगा दिया है। अभिषेक के बयान के बाद से फैंस काफी खुश हैं। खुशी के इस मौके पर इन दोनों की जिंदगी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाते हैं और बताते हैं कि कैसे इन दोनों की सगाई जल्दबाजी में की गई थी।

01 / 07
Share

ऐश्वर्या-अभिषेक का अचानक हो गया था ‘रोका’, फिर क्या हुआ?

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Roka Ceremony: बता दें कि अनंत अंबानी की शादी के बाद से ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की अफवाहों ने जोड़ पकड़ लिया है। आइए अब उस समय की बात करें जब ऐश्वर्या राय ने बताया की उनका रोका जल्दबाजी में किया गया था। सोशल मीडिया जर्नलिस्ट जितेश पिल्लई के साथ दिए ऐश्वर्या ने अपने ‘रोका’ को लेकर बात कही थी। आइये जानते हैं एक्ट्रेस के ‘रोका’ का ये किस्सा

02 / 07
Share

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन का तलाक?

इस समय सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों ने जोड़ पकड़ा हुआ है। चारों तरह केवल इनके तलाक को लेकर बातें उठ रही है। हालांकि अभी तक इस जोड़े की तरफ से तलाक की पुष्टि नहीं हुई है।

03 / 07
Share

ऐश्वर्या राय ने बताई रोक सेरेमनी की सच्चाई

बता दें कि मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय ने बच्चन खानदान के लाडले अभिषेक बच्चन से शादी की थी। हालांकि शादी से पहले जोड़े का रोका सेरेमनी हुआ था, जिसके बारे में अभिनेत्री को कुछ नहीं पता था।

04 / 07
Share

जल्दबाजी में हुआ था ऐश्वर्या-अभिषेक का रोका

सोशल मीडिया जर्नलिस्ट जितेश पिल्लई को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अपने रोक सेरेमनी के बारे में बताया। अचानक उनके घर से हमारे घर फोन आया कि 'हम आ रहे हैं' और हम ऐसे थे, 'ठीक है' और मैंने अपने डैड के बारे में सोचा क्योंकि वह घर पर नहीं थे और उनका इंतजार भी नहीं किया गया।

05 / 07
Share

अभिषेक बच्चन के घरवालों से आया था दबाव

ऐश्वर्या राय ने इंटरव्यू में कहा, ''अभिषेक ने मुझे कहा, 'हम सब आ रहे हैं और मैं पिताजी को नहीं रोक सकता। हम रास्ते में हैं। हम आपके घर पर आ रहे हैं।'

06 / 07
Share

बच्चन खानदान ने नहीं किया ऐश्वर्या के पाप का इंतजार

ऐश्वर्या राय ने बताया था कि "मैंने अपने डैड के बारे में सोचा क्योंकि वह घर पर नहीं थे और उनका इंतजार भी नहीं किया गया। उन्हें आने में एक दिन और लगता लेकिन रोके के लिए उनका इंतजार नहीं किया गया।

07 / 07
Share

पावर कपल हैं ऐश्वर्या-अभिषेक

बता दें कि साल 2007 में ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन ने शादी की थी। यह जोड़ा तब से अब तक साथ और अंदर की रिपोर्ट का यह भी कहना है कि यह तलाक नहीं लेने वाले हैं।