ऐश्वर्या राय बच्चन के मुंह से निकली बेटी आराध्या की सबसे बड़ी कमी, दिल दहला देते हैं मीडिया के कैमरे
Aishwarya on Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हमेशा से ही कदम-कदम पर बेटी आराध्या का ध्यान रखती आई हैं। ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि शुरुआत में पपराजी को देखकर डर जाती थीं।
बेटी आराध्या को लेकर ऐश्वर्या ने किया बड़ा खुलासा...
Aishwarya on Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय को अक्सर उनकी बेटी आराध्या बच्चा के साथ स्पॉट किया जाता है। मां-बेटी के बीच शानदार बोन्डिंग है। हाल ही में ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या द्वारा पैप्स को फेस करने के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए देखा गया। ऐश्वर्या ने इस दौरान कहा कि शुरुआत में आराध्या बच्चन पैप्स को देखकर डर जाती थीं। उन्होंने आगे बताया कि कैसे ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को इन चीजों को हैंडल करना सिखाया। आइए जानें पूरा मामला...
शुरुआत में पैप्स को देख परेशान हो जाती थीं आराध्या
ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या पर अक्सर पैप्स के कैमरे की नजर रहती थी। शुरुआत में आराध्या इससे बहुत परेशान हो जाती थीं। ऐश्वर्या को भी समझ नहीं आता था कि वो क्या करें?
बेटी को ऐश्वर्या ने सिखाया पैप्स को हैंडल करना
ऐश्वर्या राय हमेशा से ही अपनी बेटी आराध्या के क्लोज रही हैं। पैप्स को हैंडल के बारे में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी को बताया कि जब आपके आगे पीछे ये चीजें होती तो आपको अपनी कार में आकर बैठ जाना चाहिए। ऐश्वर्या ने शुरुआत से ही इस बारे आराध्या से बात की है।
अब चीजें हो चुकी हैं आराध्या के लिए नार्मल
ऐश्वर्या राय खुद भी जानती है कि वो उस दुनिया से आई है जब ये सब नै था। ऐसे में वो अपनी बेटी को इन चीजों से रूबरू कराती रहती हैं। अब यह सब नार्मल हो चुका है। आराध्या भी समझदारी के साथ पैप्स को हैंडल करती हैं और उनके अंदर से ये डर खत्म हो चुका है।
उड़ रही हैं ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की अफवाह...
बीते कई महीनों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक लेने की अफवाहें उड़ रही हैं। हालांकि इस कपल ने तलाक लेने की खबरों पर अभी तक चुप्पी साध रखी है।
2007 में हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी। दोनों की शादी को काफी समय हो चुका है। हालांकि इस कपल की तलाक की अफवाहों ने फैन्स को भी हैरान कर दिया है।
किस समुद्र में डूबा था टाइटैनिक, जानें क्या थी वजह
Jan 15, 2025
राहा का हेयरबैंड लगाकर पक्के Pookie बने पापा रणबीर, गिरती पड़ती रहीं बेटी तो यूं मक्खन सा पिघला दिल, ऐसे उठाए लाडली के नखरे
जनवरी के महीने में मंगल चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की किस्मत करेगी कमाल
गौतम गंभीर ने भारत को दिए ऐसे नतीजे, देखकर कहेंगे यही कोच मिला था
कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'
82 साल की उम्र में भी कैसे जवान बने हुए हैं अमिताभ बच्चन, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ की पत्ती
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited