सनी पाजी की लाल आखें देख सेट से भाग जाती थीं ये हसीनाएं, फिल्में करने से कांप जाती थी रूह
Actresses Who Rejected Sunny Deol's Movies: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के पास इस समय काम की कोई कमी नहीं है। अब सनी के साथ काम करने के लिए कई हसीनाएं लाइन लगाए खड़ी हैं, वहीं कईयों को पाजी की फिल्मों को तुरंत रिजेक्ट कर दिया था। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...
सनी पाजी की फिल्मों को ना कहकर इन हसीनाओं ने किया अपना बेडागर्क...
Actresses Who Rejected Sunny Deol's Movies: 90 के दशक के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद हरकोई अभिनेता के साथ काम करने के लिए बेताब है। इंडस्ट्री में मौजूद कई टॉप हसीनाएं सनी पाजी की फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए बेकरार हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कई अदाकाराओं ने अभिनेता की फिल्मों को बिना सोचे-समझे लात मार दी थी। इस लिस्ट में देखें कौन-कौन हैं वो अदाकाराएं...
निमरत खैरा (Nimrat Khaira)
निमरत खैरा को मेकर्स सनी पाजी की ब्लॉकबस्टर मूवी 'गदर 2' में कास्ट करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने ना जाने क्यों ये फिल्म ठुकरा दी।
सोनी राजदान (Soni Razdan)
सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' में सोनी राजदान को कास्ट करने के लिए काफी हाथ-पैर जोड़े थे लेकिन एक्ट्रेस ने डेट्स का इशू बता कर फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
श्रीदेवी (Sridevi)
मीनाक्षी शेषाद्री से पहले फिल्म 'घायल' के लिए निर्मातों ने श्रीदेवी का नाम सेलेक्ट किया था। श्रीदेवी के ठुकराने के बाद सनी देओल की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
रिपोर्ट्स यह बताती हैं कि 'अपने 2' के लिए मेकर्स ने शिल्पा शेट्टी को कास्ट करने का मन बनाया था लेकिन सनी देओल की फिल्म को एक्ट्रेस तुरंत मना कर दिया।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
रिपोर्ट्स की मानें तो 90 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने सनी पाजी संग फिल्म 'त्रिदेव' में काम किया था लेकिन इस मूवी को करने के बाद एक्ट्रेस ने अभिनेता के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
ऐश्वर्या राय ने भी एक समय सनी देओल की फिल्म में उनकी हीरोइन बनने से इनकार कर दिया था। सनी पाजी संग काम ना करने के का कारण ऐश्वर्या ने आज तक नहीं बताया है।
काजोल (Kajol)
सनी देओल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के लिए अमीषा पटेल की जगह मेकर्स ने काजोल को फाइनल किया था। लेकिन आखिरी मौके पर काजोल ने फिल्म ठुकरा दी।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited