सनी देओल का नाम सुनते ही दूर से हाथ जोड़ लेती थी ये हसीनाएं, मेकर्स के करोड़ों रुपयों को दिखाती थीं ठेंगा
बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में की। वहीं उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा लेकिन कुछ ऐसी हसीनाएं हैं जो सनी देओल के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं। आइए बताते हैं इन हसीनाओं के नाम


सनी देओल की फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस
एक्शन किंग सनी देओल का 20s के दशक में बोलबाला था वह जिस एक्शन फिल्म पर हाथ रख देते उसका हिट होना तय था। उस समय हर डायरेक्टर सनी देओल पर चाल चलना चाहता था। वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी थी जो सनी देओल के साथ काम ही नहीं करना चाहती थी। इनमे से कुछ तो उन्हें केवल एक्शन स्टार समझती थी वहीं कुछ हसीनाओं को लगता था कि सनी देओल गुस्सैल हैं।


काजोल देवगन ( Kajol Devgan)
गदर फिल्म को कम बजट की समझकर काजोल ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। उन्हें लगता था कि सनी देओल के साथ उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। इसका खुलासा अनिल शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान किया था।
माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit)
माधुरी दीक्षित को सनी देओल के गुस्से से बहुत डर लगता था और वह उनके साथ एक्शन फिल्में नहीं करना चाहती थी। यही वजह थी की माधुरी ने त्रिदेव के बाद सनी देओल के साथ काम नहीं किया।
ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai)
ऐश्वर्या राय सनी देओल से दूरी बनाकर रखती थी। जब ऐश्वर्या बॉलीवुड में आई तब उन्हें रोमांटिक और सॉफ्ट फिल्में करनी थी लेकिन सनी देओल अधिकतर एक्शन फिल्में करते थे ऐश्वर्या ने सनी देओल के साथ फिल्में करने से मना कर दिया था।
शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty)
शिल्पा शेट्टी और सनी देओल ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। अपने, हिम्मत, कर्ज जैसी फिल्मों में दोनों साथ दिखाई दिए। लेकिन जब मेकर्स ने शिल्पा को अपने 2 के लिए अप्रोच किया तो अभिनेत्री ने तुरंत मना कर दिया।
श्रीदेवी ( Sridevi)
श्रीदेवी ने सनी देओल के साथ काम करने से मना कर दिया था। बताया जाता है कि वह केवल वही फिल्में चुनती थी जिसमें एक्ट्रेस का रोल ज्यादा बड़ा हो वहीं सनी देओल अपनी फिल्मों के लीड स्टार होते थे। हालांकि दोनों स्टार्स एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
सोनी राजदान ( Soni Razdan)
सोनी राजदान बॉलीवुड का उभरता नाम था। जब अनिल शर्मा गदर फिल्म बना रहे थे तब वह सोनी को सनी देओल के साथ कास्ट करना चाहते थे लेकिन सोनी ने सनी देओल के साथ काम करने से साफ-साफ मना कर दिया।
इस सीरीज से पहले मैंने... शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद किया दिलचस्प खुलासा
जोखिम भरे कार्यों से करोड़ों कमाते हैं इस मूलांक के लोग, नसीब देता है भरपूर साथ
कॉकरोचों के आतंक से फराह खान हुई परेशान, रसोई में आजमाया ये नायब तरीका, देखते ही देखते गायब हुए कीड़े
कैलिफोर्निया में हवाई जहाज से क्यों गिराया जा रहा गुलाबी पाउडर? उठ रहा धुएं का गुबार; फायर फाइटर्स तैनात
Flashback: नशे में चूर होकर इस मशहूर स्टार ने Tabu के साथ की थी जबरदस्ती, इस एक्टर ने बचाई थी इज्जत
‘जैकफ्रूट डे’ विशेष : सेहत के लिए वरदान से कम नही ये कांटेदार फल, डाइजेशन से ब्लड प्रेशर तक रहेगा दुरुस्त
इंडिगो एयरलाइंस की नई पहल; बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक सीधी उड़ान, अपनों से दूरियां होंगी कम
Stock Market Today: मामूली बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,400 स्तर के ऊपर
cuet.nta.nic.in, CUET Result 2025: इन वेबसाइट पर जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट 2025, DIRECT LINK से चेक करें स्कोर कार्ड
'आंखों की गुस्ताखियां' की प्रोड्यूसर ने फिल्म के लिए बेच दिए घर-गहने!! शनाया कपूर की डेब्यू मूवी के लिए खेला बड़ा दांव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited