Aishwarya Sharma ने मुंहबोले भाई संग मनाया Rakshabandhan, कलाई पर राखी बांधकर लुटाया ढेर सारा प्यार
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Aishwarya Sharma Celebrates Rakshabandhan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। उन्होंने मुंहबोले भाई विहान वर्मा की कलाई पर राखी बांधी, साथ ही एक्टर को ढेर सारे तोहफे भी दिये। इससे जुड़ी तस्वीरें भी ऐश्वर्या शर्मा और विहान वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की है, जिसमें दोनों की खुशी देखने लायक रही।
ऐश्वर्या शर्मा ने धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Aishwarya Sharma Celebrates Rakshabandhan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। उन्होंने मुंहबोले भाई विहान वर्मा की कलाई पर राखी बांधी, साथ ही एक्टर को ढेर सारे तोहफे भी दिये। इससे जुड़ी तस्वीरें भी ऐश्वर्या शर्मा और विहान वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की है, जिसमें दोनों की खुशी देखने लायक रही। खास बात तो यह है कि विहान वर्मा भी अपनी बहना ऐश्वर्या शर्मा के लिए नायाब तोहफा लेकर आए थे, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने फोटोज में साझा की। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर-
ऐश्वर्या शर्मा ने विहान वर्मा संग मनाया त्यौहार
'गुम है किसी के प्यार में' की ऐश्वर्या शर्मा ने अपने ऑनस्क्रीन देवर विहान वर्मा संग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। बता दें कि दोनों एक-दूजे को भाई-बहन मानते हैं और उनकी बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है।
ऐश्वर्या ने मुंहबोले भाई को बांधी राखी
ऐश्वर्या शर्मा अपनी एक फोटो में मुंह बोले भाई को राखी बांधती दिखाई दीं। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।
भाई-बहन के बीच दिखा प्यार
ऐश्वर्या शर्मा रक्षाबंधन की इन तस्वीरों में भाई को प्यार से मिठाई खिलाती दिखीं। दोनों के बीच प्यार देखने लायक रहा। इन फोटोज को शेयर करते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस को भी त्यौहार की बधाइयां दीं।
विहान ने फ्लॉन्ट की राखी
विहान वर्मा फोटो में ऐश्वर्या शर्मा द्वारा बांधी गई राखी फ्लॉन्ट करते दिखाई दिये। बता दें कि विहान वर्मा ने भले ही 'गुम है किसी के प्यार में' को अलविदा कह दिया है, लेकिन नील और ऐश्वर्या संग उनकी दोस्ती बरकरार है।
विहान ने छुए ऐश्वर्या के पैर
विहान वर्मा फोटो में राखी बंधवाने के बाद ऐश्वर्या शर्मा के पैर छूते नजर आए। मानो वह ऐश्वर्या शर्मा को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे हों। दोनों की बॉन्डिंग देख फैंस भी खूब तारीफें कर रहे हैं।
ऐश्वर्या ने विहान को दिया तोहफा
ऐश्वर्या शर्मा ने भाई विहान वर्मा की कलाई पर न केवल राखी बांधी। बल्कि उनके लिए तोहफे में जूते भी लेकर पहुंचीं, जिसे देखकर विहान वर्मा की खुशी सातवें आसमान पर रही।
ऐश्वर्या शर्मा को भी मिला नायाब तोहफा
रक्षाबंधन के इस मौके पर विहान वर्मा ने भी ऐश्वर्या शर्मा को तोहफा दिया। वह अपनी मुंहबोली बहन के लिए ईयररिंग्स लेकर आए थे, जिसकी झलक ऐश्वर्या ने साझा की।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited