Kiss Day: जमाने के सामने लिपलॉक कर चुके हैं TV के ये 9 कपल, रोमांस के चक्कर में भूले सारी हया और शर्म
These 9 TV Couples Liplock Publicly: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो जमाने के सामने भी एक-दूजे को लिपलॉक किस करने से जरा भी नहीं कतराते। इस लिस्ट में ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट से लेकर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन तक का नाम शामिल है।
Kiss Day: जमाने के सामने लिपलॉक कर चुके हैं TV के ये 9 कपल
These 9 TV Couples Liplock Publicly: वैलेंटाइन वीक का आज सातवां दिन है, जिसे किस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर आज हम आपको टीवी के उन कपल से रूबरू कराएंगे जो जमाने के सामने भी एक-दूजे को लिपलॉक किस करने में नहीं कतराते हैं। उनके बीच हमेशा रोमांस देखने को मिलता है। इस लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में' के नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा से लेकर राहुल वैद्य और दिशा परमार तक का नाम शामिल है। इन कपल्स की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को भी की बार पब्लिकली रोमांस करते देखा गया है, चाहे वह उनकी शादी की रस्मों के बीच हो या फिर विदेश में हो रहे फोटोशूट के दौरान हो। दोनों बिग बॉस 17 में भी एक-दूजे को लिपलॉक किस कर चुके हैं।
राहुल वैद्य-दिशा परमार
राहुल वैद्य और दिशा परमार को हर पल रोमांस में चूर देखा जाता है। चाहे फ्लाइट हो या कोई और डेस्टिनेशन, दोनों कई बार एक-दूजे को पब्लिकली किस कर चुके हैं।
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी के चहिते कपल में से एक हैं। दोनों बिग बॉस 14 में भले ही मन-मुटाव लेकर आए थे, लेकिन शो के खत्म होने तक दोनों साथ आ गए। यहां तक कि बिग बॉस में उन्हें लिपलॉक किस करते हुए भी देखा गया था।
कृष्णा मुखर्जी-चिराग बाटलीवाला
कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला बीते साल शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन शादी की रस्मों के दौरान ही दोनों कई बार रोमांटिक हुए, जिसे देख लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया।
श्रद्धा आर्या-राहुल नागल
श्रद्धा आर्या और राहुल नागल टीवी के सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं। दोनों को बहुत बारी सरेआम रोमांटिक होते हुए देखा गया है। कई बार श्रद्धा आर्या अपनी और राहुल की रोमांटिक तस्वीरें भी साझा कर चुकी हैं।
धीरज धूपर-विन्नी धूपर
टीवी के करण यानी धीरज धूपर को जितना रोमांटिक 'कुंडली भाग्य' में देखा गया था। असल जिंदगी में भी वह उतने ही ज्यादा रोमांटिक हैं। एक्टर कई बार अपनी पत्नी विन्नी धूपर संग तस्वीरें भी साझा कर चुके हैं।
अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने साल 2013 में शादी रचाई थी। दोनों कई बार पब्लिक में एक-दूजे के साथ रोमांटिक हो चुके हैं। बता दें कि अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी का एक बेटा भी है।
गौहर खान-जैद दरबार
गौहर खान और जैद दरबार ने साल 2020 में शादी रचाई थी। दोनों अपने रोमांटिक अंदाज के लिए खूब सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें विदेशी धरती पर रोमांटिक होते हुए देखा गया था।
नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा
'गुम है किसी के प्यार में' के नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी सबको खूब प्यारी लगती है। पहले जहां दोनों जमकर ट्रोल होते थे तो वहीं 'बिग बॉस 17' के बाद उन्हें लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया। कई बार नील और ऐश्वर्या पब्लिक में रोमांटिक हो चुके हैं।
BCCI ने ये क्या कर दिया टीम इंडिया के साथ, अब कैसे जीतेंगे ICC चैंपियंस ट्रॉफी
सनी देओल का नाम सुनते ही दूर से हाथ जोड़ लेती थी ये हसीनाएं, मेकर्स के करोड़ों रुपयों को दिखाती थीं ठेंगा
क्यों इतने सालों तक अटकी रही Hrithik Roshan की 'कृष 4', पापा Rakesh Roshan ने बताई असली वजह
Fashion Fight: किलो भर मोगरा लपेट अंबानी बहू से टक्कर लेने चलीं अनन्या, पहना असली फूलों का ब्लाउज, तो पुराना पर्दा फाड़ बना ली साड़ी
वीरेंद्र सहवाग से ग्रे डिवोर्स लेंगी आरती अहलावत! जानिए क्या होता है Grey Divorce
Indus Towers Share: इंडस टावर की ईवी चार्जिंग में एंट्री की तैयारी; शेयर खरीदें, बेचें या रखें?
YRKKH Spoiler 24 January: पोद्दार परिवार पर चप्पलों की बारिश करेगी अभिरा, अभीर के प्यार पर फैसला सुनाएगी चारू
अमेरिका में अवैध प्रवासियों का निकालने वाला बिल पास, बिना दस्तावेज वाले 18 हजार भारतीयों को वापस भेजेंगे ट्रंप
वक्फ संशोधन विधेयक: JPC की मीटिंग में हंगामा, विपक्ष का आरोप- अध्ययन के लिए नहीं दिया जा रहा पर्याप्त समय
Budget 2025: 10 लाख रुपये तक की इनकम होगी टैक्स फ्री? जानिए क्या कहता रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited