खुल्लम-खुल्ला पार्टनर को KISS कर चुके हैं ये TV सितारे, शर्मो-हया भूल जमाने के सामने लड़ाया इश्क

Tv stars kissed their partner publicly: टीवी के ऐसे बहुत से सितारे हैं जो अपने पार्टनर के साथ पब्लिक में प्यार जताने से पीछे नहीं हटते हैं। कई बार पब्लिकली या कैमरे के सामने उन्हें अपने पार्टनर को लिप लॉक करते हुए स्पॉट किया गया है। इस लिस्ट में ऐश्वर्या शर्मा से लेकर दिशा परमार तक कई नाम शामिल हैं।

01 / 08
Share

खुल्लम-खुल्ला पार्टनर को KISS कर चुके हैं ये TV सितारे

Tv stars kissed their partner publicly: टीवी के ऐसे बहुत से सितारे हैं जो अपने पार्टनर के साथ पब्लिक में प्यार जताने से पीछे नहीं हटते हैं और अक्सर सुर्खियों में भी बने रहते हैं। कई बार पब्लिकली या कैमरे के सामने उन्हें अपने पार्टनर को लिप लॉक करते हुए स्पॉट भी किया गया है। और इस लिस्ट में ऐश्वर्या शर्मा से लेकर दिशा परमार, अंकिता लोखंडे जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं।

02 / 08
Share

ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट (Aishwarya Sharma-Neil Bhatt)

नील भट्ट ने अपनी बहन की हल्दी में सरेआम पत्नी ऐश्वर्या शर्मा को किस किया है। नील भट्ट को जब भी मौका मिलता है वो अपने पत्नी के प्रति प्यार जताते रहते हैं।

03 / 08
Share

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन (Ankita Lokhande-Vicky Jain)

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। उन्हें भी एक बार पब्लिकली किस करते स्पॉट किया गया था। हालांकि बॉग बॉस के दौरान की इनकी लड़ाइयों ने तलाक की अफवाहों को भी हवा दे दी थी।

04 / 08
Share

राहुल वैद्य-दिशा परमार (Rahul Vaidya-Disha Parmar)

राहुल वैद्य-दिशा परमार टीवी के स्टार कपल हैं। लेकिन एक बार उनकी भी सरेआम लीपलॉक करते हुए तस्वीर वायरल हुई थी।

05 / 08
Share

​करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु (Karan Singh Grover-Bipasha Basu)

करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। दोनों को कई बार पब्लिकली किस करते हुए स्पॉट किया गया है। ​

06 / 08
Share

​रुबिना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla)

​रुबिना दिलैक-अभिनव शुक्ला भी टीवी के पावर कपल हैं। इन दोनों को भी सरेआम किस करते हुए स्पॉट किया गया है। यह कपल अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। ​

07 / 08
Share

​मौनी रॉय-सूरज नांबियार (Mouni Roy-Suraj Nambiar)

मौनी रॉय-सूरज नांबियार शादी के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। इन्हें भी कई बार लीपलॉक करते पब्लिकली स्पॉट किया गया है। ​

08 / 08
Share

काम्या पंजाबी-शलभ डांग (Kamya Punjabi-Shalabh Dang)

​काम्या पंजाबी और शलभ डांग भी अपने रोमांटिक अंदाज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने वेडिंग रिसेप्शन में दोनों ने एक0 दूसरे को किस किया था। ​