​आलीशान घर में ठाठ- बाट से रहता है देवगन परिवार, भोलेनाथ के परम भक्त ने समर्पित किया घर को ये अनोखा नाम​

Ajay Devgan House Pic: अजय देवगन आज अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्टार बॉलीवुड के हिट एक्टर हैं और फैमिली मेन हैं। उनका घर मुंबई के आलीशान इलाके में हैं और बेहद ही शानदार हैं। आइए आपको दिखाते हैं अजय देवगन के घर के लेटेस्ट तस्वीरें।

देवगन परिवार का शिवशक्ति
01 / 08

देवगन परिवार का 'शिवशक्ति '

अजय -काजोल का घर बेहद आलीशान है। उनके घर का नाम भी बहुत अनोखा है। स्टार ने मुंबई के जुहू में अपना घर बनाया है और पूरा परिवार साथ में रहता है। अजय का घर इतना बड़ा है कि कोई भी पार्टी ये ईवेंट कपल अपने घर में ही करता है। अजय के घर में जिम, लाइब्रेरी, थिएटर है। आइए आपको दिखाते हैं अजय के घर की खूबसूरत तस्वीरें । और पढ़ें

आलीशान घर के मालिक है अजय
02 / 08

आलीशान घर के मालिक है अजय

अजय देवगन और काजोल देवगन आलीशान घर के मालिक हैं। उनका घर मुंबई के पॉश एरिया जुहू में है।

ये है नाम
03 / 08

ये है नाम

अजय देवगन के घर का नाम 'शिवशक्ति' है। अजय शंकर भगवान के परम भक्त हैं, इसलिए उन्होंने यह नाम भगवान शंकर के नाम पर रखा है।

परिवार के फेवरेट प्लेस
04 / 08

परिवार के फेवरेट प्लेस

अजय देवगन के घर में आप लकड़ी से बना हुआ काम देख सकते हैं। दरवाजों से लेकर घर की सीढ़ी और खिड़की सब लकड़ी से बना है। इस जगह पर अक्सर पूरा परिवार साथ में समय बीतता है।

घर की लाइब्रेरी
05 / 08

घर की लाइब्रेरी

अजय देवगन के घर में स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी और जिम है। काजोल अक्सर लाइब्रेरी में अपने मी टाइम बिताती है।

गार्डन एरिया
06 / 08

गार्डन एरिया

अजय देवगन का घर काफी बड़ा है। स्टार कपल अपने गार्डन एरिया में पार्टी रखते हैं , यह बहुत बड़ा है और यहां काफी लोग आ सकते हैं।

हर कोना है खास
07 / 08

हर कोना है खास

अजय देवगन के घर का एक-एक कोना बेहद खास है। घर के अन्दर एक रूम थिएटर भी है। लाइटिंग से लेकर डेकोरेशन तक हर चीज कमाल की है।

डाइनिंग टेबल
08 / 08

डाइनिंग टेबल

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited