Ajay Devgn 55th B'day: सात पुश्तों के लिए अकेले ही कमाकर बैठे हैं अजय देवगन, 60 करोड़ के बंगले सहित इन चीजों के हैं मालिक

Ajay Devgn Owns These Expensive Things: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। अजय देवगन ने अपनी मेहनत से करोड़ों की संपत्ति बनाई है, जिसके बारे में सुनकर कोई भी हैरान रह जाए।

01 / 10
Share

इन महंगी चीजों के मालिक हैं अजय

Ajay Devgn Owns These Expensive Things: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी मूवी 'शैतान' के कारण बड़े पर्दे पर छाए हुए हैं। उनकी इस फिल्म में ज्योतिका और आर माधवन ने भी मुख्य भूमिका अदा की है। अजय देवगन ने फिल्मों से तो करोड़ों रुपये छापे ही हैं। लेकिन इसके अलावा अजय देवगन ने बिजनेस में भी हाथ आजमाया है। अपना खून-पसीना बहाकर अजय देवगन ने सात पुष्तों के लिए अकेले ही कमाई कर डाली है। खास बात तो यह है कि उनके पास कई ऐसी महंगी चीजें भी हैं, जिसके बारे में सोचकर कोई भी हैरान हो जाएगा। इस लिस्ट में उनके प्राइवेट जेट से लेकर बंगला तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालें उन महंगी चीजों पर-

02 / 10
Share

अजय देवगन के पास है आलीशान बंगला

अजय देवगन के पास 60 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है, जो कि जुहू के पॉश इलाके में स्थित है। इस बंगले की तस्वीरें देखते बनती हैं।

03 / 10
Share

प्राइवेट जेट के मालिक हैं अजय

अजय देवगन के पास आलीशान और करोड़ों का प्राइवेट जेट भी है। इसकी कीमत करीब 84 करोड़ रुपये है। बता दें कि ये प्राइवेट जेट 6 सीटर है, जिसकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं।

04 / 10
Share

अजय के पास है आलीशान वैनिटी वैन

अजय देवगन के पास शानदार वैनिटी वैन भी है, जिसकी तस्वीरें देखते बनती हैं। बताया जाता है कि इसे गुजरात के ऑटोमोबाइल डिजाइनर ने डिजाइन किया है।

05 / 10
Share

रॉल्स रॉयस कार के मालिक हैं अजय

अजय देवगन के पास रॉल्स रॉयस भी है, जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। बताया जाता है कि अजय देवगन उन चुनिंदा भारतीयों में शामिल हैं, जिनके पास रॉल्स रॉयस हैं।

06 / 10
Share

अजय देवगन के पास है ​मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे

अजय देवगन के पास लग्जरी कार ​मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है। बता दें कि बॉलीवुड के कुछ ही सितारे ऐसे हैं, जिनके पास ये कार है।

07 / 10
Share

इस कंपनी के मालिक हैं अजय देवगन

अजय देवगन वीएफएक्स कंपनी यानी वीएफएक्स वाला के मालिक हैं, जिसके जरिए वह करोड़ों रुपये छापते हैं। उनकी इस कंपनी ने 'जवान' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए काम किया है।

08 / 10
Share

लदंन में भी है अजय देवगन का आलीशान बंगला

अजय देवगन का एक घर लंदन में भी स्थित है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। बता दें कि विदेश में भी अजय देवगन ने भी अच्छी-खासी संपत्ति बनाई है।

09 / 10
Share

इन लग्जरी कार के मालिक भी हैं अजय देवगन

अजय देवगन के पास केवल रॉल्स रॉयस और मैसेराटी कार ही नहीं, बल्कि कई दूसरी लग्जरी कार भी हैं। इसमें बीएमडब्ल्यू से लेकर रेंज रोवर, ऑडी क्यू 7 जैसी कार शामिल हैं।

10 / 10
Share

इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय देवगन

अजय देवगन के खाते में इस वक्त कई बिग बजट मूवीज हैं। इस लिस्ट में 'मैदान', 'दे दे प्यार दे 2', 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' तक शामिल है।