Ajay Devgn 55th B'day: सात पुश्तों के लिए अकेले ही कमाकर बैठे हैं अजय देवगन, 60 करोड़ के बंगले सहित इन चीजों के हैं मालिक
Ajay Devgn Owns These Expensive Things: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। अजय देवगन ने अपनी मेहनत से करोड़ों की संपत्ति बनाई है, जिसके बारे में सुनकर कोई भी हैरान रह जाए।
इन महंगी चीजों के मालिक हैं अजय
Ajay Devgn Owns These Expensive Things: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी मूवी 'शैतान' के कारण बड़े पर्दे पर छाए हुए हैं। उनकी इस फिल्म में ज्योतिका और आर माधवन ने भी मुख्य भूमिका अदा की है। अजय देवगन ने फिल्मों से तो करोड़ों रुपये छापे ही हैं। लेकिन इसके अलावा अजय देवगन ने बिजनेस में भी हाथ आजमाया है। अपना खून-पसीना बहाकर अजय देवगन ने सात पुष्तों के लिए अकेले ही कमाई कर डाली है। खास बात तो यह है कि उनके पास कई ऐसी महंगी चीजें भी हैं, जिसके बारे में सोचकर कोई भी हैरान हो जाएगा। इस लिस्ट में उनके प्राइवेट जेट से लेकर बंगला तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालें उन महंगी चीजों पर-
अजय देवगन के पास है आलीशान बंगला
अजय देवगन के पास 60 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है, जो कि जुहू के पॉश इलाके में स्थित है। इस बंगले की तस्वीरें देखते बनती हैं।
प्राइवेट जेट के मालिक हैं अजय
अजय देवगन के पास आलीशान और करोड़ों का प्राइवेट जेट भी है। इसकी कीमत करीब 84 करोड़ रुपये है। बता दें कि ये प्राइवेट जेट 6 सीटर है, जिसकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं।
अजय के पास है आलीशान वैनिटी वैन
अजय देवगन के पास शानदार वैनिटी वैन भी है, जिसकी तस्वीरें देखते बनती हैं। बताया जाता है कि इसे गुजरात के ऑटोमोबाइल डिजाइनर ने डिजाइन किया है।
रॉल्स रॉयस कार के मालिक हैं अजय
अजय देवगन के पास रॉल्स रॉयस भी है, जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। बताया जाता है कि अजय देवगन उन चुनिंदा भारतीयों में शामिल हैं, जिनके पास रॉल्स रॉयस हैं।
अजय देवगन के पास है मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे
अजय देवगन के पास लग्जरी कार मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है। बता दें कि बॉलीवुड के कुछ ही सितारे ऐसे हैं, जिनके पास ये कार है।
इस कंपनी के मालिक हैं अजय देवगन
अजय देवगन वीएफएक्स कंपनी यानी वीएफएक्स वाला के मालिक हैं, जिसके जरिए वह करोड़ों रुपये छापते हैं। उनकी इस कंपनी ने 'जवान' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए काम किया है।
लदंन में भी है अजय देवगन का आलीशान बंगला
अजय देवगन का एक घर लंदन में भी स्थित है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। बता दें कि विदेश में भी अजय देवगन ने भी अच्छी-खासी संपत्ति बनाई है।
इन लग्जरी कार के मालिक भी हैं अजय देवगन
अजय देवगन के पास केवल रॉल्स रॉयस और मैसेराटी कार ही नहीं, बल्कि कई दूसरी लग्जरी कार भी हैं। इसमें बीएमडब्ल्यू से लेकर रेंज रोवर, ऑडी क्यू 7 जैसी कार शामिल हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय देवगन
अजय देवगन के खाते में इस वक्त कई बिग बजट मूवीज हैं। इस लिस्ट में 'मैदान', 'दे दे प्यार दे 2', 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' तक शामिल है।
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited