Ajay Devgn नए साल का जश्न मनाने परिवार संग पहुंचे मनाली, बेटी न्यासा के मोनोकिनी लुक पर टिकी निगाहें
Ajay Devgan Shares Vacation Photos From Maldives: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन परिवार संग मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं, जिससे जुड़ी तस्वीरें एक्टर ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की हैं।
Ajay Devgn नए साल का जश्न मनाने परिवार संग पहुंचे मनाली, बेटी न्यासा के मोनोकिनी लुक पर टिकी निगाहें
Ajay Devgan Shares Vacation Photos From Maldives: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन इन दिनों वह काम से दूर परिवार संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। अजय देवगन ने इससे जुड़ी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह परिवार संग एक से एक पोज देती नजर आईं। कहीं अजय देवगन अपने भांजों के साथ पोज देते दिखे तो वहीं परिवार संग मस्ती करते दिखे। तो चलिए एक नजर डालते हैं अजय देवगन की इन तस्वीरों पर-
परिवार संग मस्ती में चूर हुए अजय देवगन
अजय देवगन ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ मस्ती करते दिखाई दिये।
बेटे को गोद में लिये दिखे अजय देवगन
अजय देवगन की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि उन्हें अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना बहुत ज्यादा पसंद है। उन्होंने अपनी फोटोज के कैप्शन में लिखा, "गैलरी खंगाली तो ये नगीने मिले। उन प्यार करने वालों का बहुत-बहुत शुक्रिया, जिसने हमारी इन छुट्टियों को और भी लाजवाब बना दिया है। आप सभी को भी ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं कि आप लोगों का आने वाला साल जादुई हो।"
अजय देवगन ने मालदीव में की साइकलिंग
अजय देवगन ने मालदीव में अपने भांजों के साथ जमकर साइकलिंग भी की। उनकी फोटोज देख कहा जा सकता है कि उन्होंने परिवार संग खूब एंजॉय किया है।
बेटी में बसती है अजय देवगन की जान
अजय देवगन ने अपनी बेटी न्यासा देवगन के साथ भी फोटोज शेयर की। तस्वीर में दोनों की मुस्कान देखने लायक रही।
न्यासा के मोनोकिनी लुक ने खींचा ध्यान
अजय देवगन की एक फोटो में पूरा परिवार साथ नजर आया। इस दौरान काजोल जहां हंसती-मुस्कुराती दिखीं तो वहीं न्यासा देवगन के मोनोकिनी लुक ने खूब ध्यान खींचा।
देखते ही देखते वायरल हुईं अजय देवगन की फोटोज
अजय देवगन की इन फोटोज को शेयर हुए कुछ ही देर हुई है, लेकिन इसपर अभी तक लाखों लाइक्स आ चुकी हैं।
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited