माधुरी दीक्षित संग हुईं आंखें चार, मैच फिक्सिंग के आरोपों से हुआ बर्बाद.... अब जामनगर के जामसाहब की गद्दी संभालेगा ये क्रिकेटर

Ajay-Madhuri unfinished love story: भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा इन दिनों जामनगर के नए जामसाहब बनने की वजह से खबरों में हैं। जामनगर के नए उत्तराधिकारी बनने की वजह से अजय जडेजा की जिंदगी से जुड़े वो पन्ने भी खुलने लगे हैं, जो सालों से संदूक में बंद थे। एक ऐसा ही पन्ना है, जिस पर माधुरी दीक्षित का नाम लिखा है। आइए आपको अजय-माधुरी की कभी न पूरी हो सकी प्रेमकहानी के बारे में बताते हैं...

Ajay-Madhuri unfinished love story एक-दूसरे पर मरने वाले अजय-माधुरी कभी न हो सके एक अधूरी रह गई प्रेमकहानी
01 / 07

Ajay-Madhuri unfinished love story: एक-दूसरे पर मरने वाले अजय-माधुरी कभी न हो सके एक, अधूरी रह गई प्रेमकहानी

Ajay-Madhuri unfinished love story: भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा अपने समय के चॉकलेटी स्टार थे, जिन पर लाखों हसीनाएं फिदा थीं। अजय जब स्टेडियम में उतरते थे तो लड़कियां उनका नाम लिए नहीं थकती थीं। इन लड़कियों में से एक नाम अदाकारा माधुरी दीक्षित का भी था, जो कभी उनके लिए दीवानी हो गई थीं। बहुत कम लोगों को ही अजय-माधुरी की प्रेमकहानी के बारे में पता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, जिन्हें अजय-माधुरी के अफेयर के बारे में बहुत कम जानकी है तो आइए आपको कभी न पूरी हो सकी इस प्रेमकहानी के बारे में बताते हैं...और पढ़ें

जामनगर के नए जामसाहब बनने की वजह से खबरों में हैं अजय जडेजा
02 / 07

जामनगर के नए जामसाहब बनने की वजह से खबरों में हैं अजय जडेजा

भारतीय क्रिकेट स्टार अजय जडेजा को जामनगर का नया उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। वो जामनगर के अगले जामसाहब होंगे, जिस कारण उनका नाम इन दिनों खबरों में छाया हुआ है। खबरों में छाए होने की वजह से ही अजय की कभी न पूरी हो सकी प्रेमकहानी भी लोगों के बीच वायरल होने लगी है।

कभी माधुरी-अजय के इश्क के चर्चे थे आम
03 / 07

कभी माधुरी-अजय के इश्क के चर्चे थे आम

जिन दिनों माधुरी दीक्षित के पीछे पूरा बॉलीवुड पागल था, उन्हीं दिनों में उनकी आंखें क्रिकेट स्टार अजय जडेजा के साथ लड़ी थीं। अजय-माधुरी के इश्क की खबर जल्द ही लोगों के बीच फैलने लगी और लोगों को पता चल गया कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

दोनों के दिलों में लगी थी बराबर की आग
04 / 07

दोनों के दिलों में लगी थी बराबर की आग

अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित दोनों के ही दिलों में बराबर की आग लगी हुई थी। बताया जाता है कि अजय जडेजा क्रिकेट से वक्त निकालकर माधुरी के साथ खूब वक्त बिताया करते थे।

क्रिकेट जगत में खड़े हुए विवाद ने बिखेर दी माधुरी-अजय के प्रेम की दुनिया
05 / 07

क्रिकेट जगत में खड़े हुए विवाद ने बिखेर दी माधुरी-अजय के प्रेम की दुनिया

अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित का इश्क जिन दिनों चरम पर था, उसी वक्त क्रिकेट जगत में मैच फिक्सिंग का विवाद खड़ा हो गया। इस विवाद में अजय का नाम फंस गया और इसी के चलते दोनों के बीच दूरियां आनी शुरू हो गईं। ये दूरियां जल्द ही ब्रेकअप में तब्दील हो गईं और दोनों की राहें अलग हो गईं।

माधुरी ने जल्द ही कर ली डॉक्टर नेने के साथ शादी
06 / 07

माधुरी ने जल्द ही कर ली डॉक्टर नेने के साथ शादी

अजय जडेजा से ब्रेकअप के बाद माधुरी ने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया और फिर विदेशी में रहने वाले डॉक्टर नेने के साथ घर बसा लिया। ये दोनों आज खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं।

अजय जडेजा भी बढ़ गए जिंदगी में आगे
07 / 07

अजय जडेजा भी बढ़ गए जिंदगी में आगे

माधुरी संग ब्रेकअप के बाद अजय को एक ऐसे साथी की जरूरत थी जो हर दम उनका साथ निभाए। अजय ने जिंदगी के जरूरत को समझा और फिर शादी रचा ली। अजय जडेजा ने साल 2000 में अदिति जेटली के साथ घर बसा लिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited