AJIO Grazia Young Fashion Awards 2024: बॉबी देओल से लेकर दिशा पाटनी सहित इन सेलेब्स के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, देखें पूरी लिस्ट

AJIO Grazia Young Fashion Awards 2024: 26 मार्च की रात मुंबई में होस्ट किए गए 'आजियो ग्राजिया यंग फैशन अवॉर्ड्स 2024' (AJIO Grazia Young Fashion Awards 2024) इवेंट में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां ने शिरकत की। आइए देखें ये लिस्ट...

GYFA 2024 बॉबी देओल से लेकर दिशा पाटनी सहित इन सेलेब्स के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी
01 / 09

GYFA 2024: बॉबी देओल से लेकर दिशा पाटनी सहित इन सेलेब्स के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी

AJIO Grazia Young Fashion Awards 2024: बीती रात मुंबई में फैशन के लिए कई मशहूर हस्तियों को सम्मानित 'आजियो ग्राजिया यंग फैशन अवॉर्ड्स 2024' (AJIO Grazia Young Fashion Awards 2024) इवेंट होस्ट किया गया। इस दौरान बॉबी देओल से लेकर दिशा पाटनी सहित कई हस्तियां दिखाई दीं। आइए इस लिस्ट डालें एक नजर...

दिशा पाटनी
02 / 09

दिशा पाटनी

दिशा पटानी ने GYFA 2024 में पीपुल्स च्वाइस (महिला) पुरस्कार जीता। एक्ट्रेस सफेद रंग की ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं।

बॉबी देओल
03 / 09

बॉबी देओल

बॉबी देओल ने GYFA 2024 में पीपुल्स च्वाइस (मेल) पुरस्कार जीता। एक्टर का ऑल ब्लैक काफी स्टाइलिश लग रहा है।

सिद्धांत चतुर्वेदी
04 / 09

सिद्धांत चतुर्वेदी

सिद्धांत चतुर्वेदी भी अपने हाथों में 'ग्राजिया यंग फैशन अवार्ड्स 2024' की चमकदार ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आए। उनका स्टाइलिश लुक खूब चर्चा में रहा है।

करिश्मा कपूर
05 / 09

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर भी अपने डैशिंग लुक से फैन्स का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं। उन्हें भी हाथ में ट्रॉफी लिए हुए देखा गया।

श्रद्धा कपूर
06 / 09

श्रद्धा कपूर

'ग्राजिया यंग फैशन अवार्ड्स 2024' के दौरान श्रद्धा कपूर ने भी ट्रॉफी हाथ में लिए पिक क्लिक कराई। एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

अनन्या पांडे
07 / 09

अनन्या पांडे

ऑल ब्लैक लुक में अनन्या पांडे भी काफी ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दीं। उन्हें भी हाथ में ट्रॉफी लिए हुए देखा गया।

सिनी शेट्टी
08 / 09

सिनी शेट्टी

AJIO ग्राज़िया यंग फैशन अवॉर्ड्स 2024 में ब्रेकथ्रू स्टाइल श्रेणी के लिए सिनी शेट्टी ने पुरस्कार जीता।

शोभिता धुलिपाला
09 / 09

शोभिता धुलिपाला

शोभिता धुलिपाला भी अपने स्टाइलिश के साथ 'ग्राजिया यंग फैशन अवॉर्ड्स 2024' इवेंट में दिखाई दीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited