एक्सीडेंट में फट गया हेमा मालिनी का माथा, अमिताभ बच्चन-अजीत समेत इन सितारों को भी एक्सीडेंट में हुए यमराज के दर्शन

Bollywood actors met an accident: साउथ सुपरस्टार अजीत को लेकर बीते दिन ये खबर आई कि उनकी रेसिंग कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। अजीत से पहले भी कई सितारों का भयंकर एक्सीडेंट हो चुका है, जिसमें हेमा मालिनी और महिमा चौधरी जैसे सितारों को काफी चोट आई थी और अमिताभ बच्चन की तो जान पर बन आई थी।

एक्सीडेंट में हेमा मालिनी-अमिताभ बच्चन की जान लग गई दांव पर अजीत की तो कार के उड़ गए परखच्चे
01 / 10

एक्सीडेंट में हेमा मालिनी-अमिताभ बच्चन की जान लग गई दांव पर, अजीत की तो कार के उड़ गए परखच्चे

Bollywood actors met an accident: बीती शाम साउथ एक्टर अजीत के एक्सीडेंट की खबर ने लोगों को चौंकाकर रख दिया। अजीत की कार का वीडियो देखकर फैंस की रूह थर्रा उठी है। अजीत से पहले भी कई सितारों का इतना भयंकर एक्सीडेंट हो चुका है। हेमा मालिनी की कार का एक्सीडेंट और स्टंट करते हुए अमिताभ बच्चन को लगा मुक्का... कुछ ऐसे इंसीडेंट हैं, जिन्होंने फैंस की सांसे अटका दी थीं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक्सीडेंट में यमराज के दर्शन किए हैं। और पढ़ें

अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan के पेट में लगा मुक्का पहुंचे अस्पताल
02 / 10

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पेट में लगा मुक्का, पहुंचे अस्पताल

अमिताभ बच्चन फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे, जब एक स्टंट परफॉर्म करते समय उनके पेट में गलती से मुक्का लग गया। ये मुक्का इतना तेज था कि बिग बी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कई दिनों के इलाज के बाद बिग बी अस्पताल से बाहर आए और फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट आई।

आयुष शर्मा Ayush Sharma की कार का जब हुआ एक्सीडेंट
03 / 10

आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की कार का जब हुआ एक्सीडेंट

कुछ समय पहले सलमान खान के जीजा जी आयुष शर्मा की कार का भी एक्सीडेंट हो गया था। ये कार एक्सीडेंट बहुत भयंकर नहीं था लेकिन फिर भी आयुष की कार का बम्पर बुरी तरह से डैमेज हो गया था।

गोविंदा Govinda ने गलती से अपनी ही टांग पर मार ली गोली
04 / 10

गोविंदा (Govinda) ने गलती से अपनी ही टांग पर मार ली गोली

कुछ समय पहले बॉलीवुड के हीरो नं. 1 गोविंदा ने अपनी टांग पर गलती से गोली चला ली थी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और लगभग एक हफ्ते तक उनका इलाज चला। गोविंदा जब अस्पताल से बाहर आए तो उनकी टांग को देखकर फैंस की आंखों में आंसू आ गए थे।

एक्सीडेंट में फट गया था हेमा मालिनी Hema Malini का सिर
05 / 10

एक्सीडेंट में फट गया था हेमा मालिनी (Hema Malini) का सिर

अदाकारा हेमा मालिनी एक बार हाईवे से जा रही थीं, तब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में हेमा मालिनी का माथा फट गया था। हेमा मालिनी का फटा हुआ माथा देखकर फैंस रो पड़े थे। उस वक्त हेमा मालिनी का इलाज सनी देओल ने कराया था और उनकी जमकर देखभाल की।

बॉलीवुड के टारजन हेमंत बिजरे Hemant Birje एक्सीडेंट के बाद पहुंचे अस्पताल
06 / 10

बॉलीवुड के टारजन हेमंत बिजरे (Hemant Birje) एक्सीडेंट के बाद पहुंचे अस्पताल

कलाकार हेमंत बिजरे का एक्सीडेंट तब हुआ जब वो अपने परिवार के साथ थे। इस एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर चोट लगी थी। हेमंत जब अस्पताल में भर्ती थे, तब उनका एक फोटो सामने आया था, जिसने लोगों को परेशान कर दिया था।

हीरो बनने से पहले मोटरसाइकिल से फिसल गए थे जैकी श्रॉफ Jackie Shroff
07 / 10

हीरो बनने से पहले मोटरसाइकिल से फिसल गए थे जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)

अभिनेता जैकी श्रॉफ जब हीरो बनने वाले थे तब उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया था। वो एक मोड़ पर बाइक से फिसल गए थे। इस एक्सीडेंट में उनके आगे के दो दांत टूट गए थे। कुछ दिनों के इलाज के बाद जैकी श्रॉफ ने डेब्यू मूवी की शूटिंग शुरू कीत तब तक उनका चेहरा ठीक हो गया था।

रोड पर भिड़ गई किरन राज Kiran Raj कार
08 / 10

रोड पर भिड़ गई किरन राज (Kiran Raj) कार

साउथ कलाकार किरन राज की कार भी एक दफा रोड पर भिड़ गई थी, जिस एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोट लगी थी। हालांकि किरन जल्द ही रिकवर हो गए और दोबारा काम पर लौट आए।

महिला चौधरी Mahima Chaudhry के मुंह पर आकर लगा कार का शीशा
09 / 10

महिला चौधरी (Mahima Chaudhry) के मुंह पर आकर लगा कार का शीशा

जब महिमा चौधरी अपने करियर के चरम पर थीं तब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में कार का शीशा उनके चेहरे पर लगा और उनका चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इस एक्सीडेंट के बाद महिला का करियर ढलता चला गया और फिर वो दोबारा कभी उस मुकाम को नहीं छू पायी।

रम्भा Rambha का परिवार के साथ हुआ एक्सीडेंट
10 / 10

रम्भा (Rambha) का परिवार के साथ हुआ एक्सीडेंट

रम्भा ने कुछ समय पहले इंडस्ट्री को छोड़कर विदेश में शिफ्ट होने का फैसला लिया था। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि उनका कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट के वक्त उनका पूरा परिवार कार के अंदर ही था। भगवान की कृपा थी कि किसी को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited