Akansha Puri-Mouni Roy समेत इन 8 अदाकाराओं ने मां दुर्गा-मां पार्वती बनकर किया TV पर सालों तक राज

TV actresses who playes Goddess in shows: टीवी इंडस्ट्री की कई सारी अदाकाराएं ऐसी हैं, जिन्हें दर्शकों के बीच में तब पहचान मिली जब उन्होंने देवियों के रोल निभाने का फैसला लिया। देवी के किरदारों ने इन टीवी अदाकाराओं की किस्मत बदलकर रख दी।

Updated Mar 8, 2024 | 05:30 PM IST

01 / 00

TV पर देवी बनकर आई ये 8 हसीनाएं तो हर घर में होने लगी पूजा, देखें लिस्ट

TV actresses who playes Goddess in shows: मौनी रॉय, सोनारिका भदौरिया और आकांक्षा पुरी ने टीवी पर काफी काम किया है लेकिन जब इन अदाकाराओं ने पर्दे पर देवी बनने का फैसला लिया, तो इनकी किस्मत बदल गई। इन हसीनाओं को दर्शकों ने देवियों के किरदारों में काफी पसंद किया और इन्हें स्टार बना दिया। देवियों का किरदार प्ले करने के बाद इन अदाकाराओं की घर-घर में पूजा होने लगी। आइए आपको इन टीवी अदाकाराओं से मिलवाते हैं...

02 / 00

आकांक्षा पुरी (Akansha Puri)

अदाकारा आकांक्षा पुरी ने टीवी धारावाहिक विघ्नहर्ता गणेश में मां पार्वती का किरदार प्ले किया था। इस शो को दर्शकों से काफी प्यार मिला था। आकांक्षा पुरी ने ये किरदार लगभग 3 सालों तक प्ले किया, जिससे उनकी लोकप्रियता में गजब का इजाफा हुआ।

03 / 00

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

टीवी अदाकारा दलजीत कौर इन दिनों भले ही अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खबरों में हो लेकिन एक वक्त था जब उन्हें लोग मां शक्ति के किरदार के लिए जानते थे। इस किरदार ने दलजीत को काफी लोकप्रिय कर दिया था।

04 / 00

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)

टीवी सीरियल रामायण में देबिना बनर्जी के हिस्से मां सीता का रोल आया था। इस शो में देबिना ने मां सीता का किरदार इतना शानदार प्ले किया था कि गांव-गांव में लोग उनके फैन हो गए थे।

05 / 00

इशिता गांगुली (Ishita Ganguly)

इशिता गांगुली ने टीवी सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में मां काली का किरदार निभाया था। इस रोल के लिए तैयार होने के लिए इशिता को 5 घंटे लगते थे।

06 / 00

मौनी रॉय (Mouni Roy)

मौनी रॉय ने बहुत कम उम्र में ही टीवी पर काम करना शुरू कर दिया था लेकिन देवों के देव महादेव में देवी सती का किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि वो हर घर की पहली पसंद बन गईं। मौनी को इस रोल के लिए दर्शकों से काफी प्यार मिला था।

07 / 00

पूजा शर्मा (Pooja B Sharma)

अंत ही आरम्भ है में पूजा शर्मा ने मां काली का किरदार प्ले करके लोगों के दिलों में कभी न मिटने वाली जगह बना ली थी। इस किरदार के लिए उन्हें लोग आज तक याद करते हैं।

08 / 00

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee)

जग जननी मां वैष्णो देवी में पूजा बनर्जी का किरदार मां वैष्णो देवी का था। इस किरदार को करने के बाद पूजा लोगों के दिलों में हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गई हैं।

09 / 00

सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria)

सोनारिका भदौरिया ने देवों के देव महादेव में मां पार्वती का किरदार प्ले किया था। इस किरदार में उन्हें लोगों ने बेशुमार प्यार दिया था। सोनारिका इस किरदार के लिए हमेशा लोगों के बीच जानी जाती रहेंगी।