शादीशुदा मर्दों की चाहत में दुनिया भुला बैठी भोजपुरी की ये हसीनाएं, जमाने की परवाह किए बना खुल्लम-खुल्ला लड़ाया इश्क!!
Bhojpuri actresses who dated married actors: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो कि शादीशुदा एक्टर्स के प्यार में पागल हो गई थी। इस लिस्ट में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से लेकर नगमा (Nagma) तक के नाम शामिल हैं।
शादीशुदा एक्टर्स से दिल लगा बैठी ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस
भोजपुरी इंडस्ट्री की हसीनाएं अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जिनकी लव लाइफ ने लोगों को ध्यान खींचा था। वहीं इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जो कि शादीशुदा मर्दों पर दिल हार बैठी थीं। इनमें से एक की वजह से तो एक एक्टर का घर भी टूट गया। आज हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्हें लेकर ये कहा जाता है कि ये शादीशुदा एक्टर्स पर फिदा हो गई थीं।
अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह को डेट किया था। बता दें कि पवन सिंह ने नीलम सिंह से पहली शादी की थी। हालांकि कुछ दिनों बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर लिया। इसके बाद पवन सिंह की लाइफ में अक्षरा सिंह की एंट्री हुई। दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया। फिर अचानक से पवन ने ज्योति सिंह से शादी कर ली। इसके बाद भी पवन चाहते थे कि अक्षरा उनके साथ रहे। हालांकि ये रिश्ता खत्म हो गया।
आम्रपाली दुबे
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को लेकर ये कहा जाता है कि वो शादीशुदा दिनेश लाल यादव को डेट कर रही थी। हालांकि दोनों का ये कहना है कि वे बस अच्छे दोस्त हैं।
निधि झा
भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा, शादीशुदा यश कुमार पर फिदा हो गई थीं। इस वजह से यश ने अपनी पहली पत्नी और एक्ट्रेस अंजना सिंह से तलाक ले लिया।
स्मृति सिन्हा
भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें ये बताया गया था कि वो पवन सिंह के करीब आ गए थे। हालांक इन दोनों ने इस बारे में कोई बात नहीं की।
काजल राघवानी
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने शादीशुदा खेसारी लाल यादव को डेट किया था। हालांकि बाद में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए।
रानी चटर्जी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रवि किशन एक समय पर रानी चटर्जी के करीब आ गए थे। हालांकि इन दोनों इस रिश्ते पर आजतक चुप्पी नहीं तोड़ी है।
नगमा
भोजपुरी की कई फिल्मों में धमाल मचाने वाली नगमा तो शादीशुदा रवि किशन पर फिदा हो गई थी। एक समय पर रवि किशन, नगमा के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ने वाले थे। हालांकि बाद में रवि किशन लाइन पर आ गए।
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited