​भारत में बेंटले कार के मालिक ये बॉलीवुड स्टार्स, करोड़ों में है इस लग्जीरियस गाड़ी की कीमत

बेंटले कारें दुनिया भर में अपनी शानदार क्लास और स्टाइल के लिए प्रसिद्ध हैं और अक्सर इन्हें स्टेटस सिंबल के रूप में देखा जाता है। आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक के पास बेंटले कार का लग्जीरियस कलेक्शन है। आइए इन सेलेब्स की लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में जानते हैं।

जैकी श्रॉफ
01 / 05

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ सफेद बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी में घूमते हैं, जो भारत में काफी कम देखने को मिलती है। इस कार को दो इंजन विक्लपों द्वारा ओपरेट किया जाता है। एक 4.0-लीटर वी8 और दूसरा इसी इंजन का हाई पावर्ड वर्जन है।

शिल्पा शेट्टी
02 / 05

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी काले रंग की Bentley Flying Spur का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर और Mercedes-AMG G63 समेत कई लग्जीरियस गाड़ियां हैं।

अक्षय कुमार
03 / 05

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार में रोल्स रॉयस, होंडा सीआर-वी और बेंटले फ्लाइंग स्पर जैसी लग्जीरियस गाड़ियां हैं

अभिषेक बच्चन
04 / 05

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इसके अलावा उनके पास कई लग्जीरियस गाड़ियां है।

आमिर खान
05 / 05

आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के पास मर्सिडीज-बेंज एस-गार्ड, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और फोर्ड इकोस्पोर्ट और बेंटले फ्लाइंग स्पर जैसी लग्जीरियस गाड़ियां हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited