​भारत में बेंटले कार के मालिक ये बॉलीवुड स्टार्स, करोड़ों में है इस लग्जीरियस गाड़ी की कीमत

बेंटले कारें दुनिया भर में अपनी शानदार क्लास और स्टाइल के लिए प्रसिद्ध हैं और अक्सर इन्हें स्टेटस सिंबल के रूप में देखा जाता है। आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक के पास बेंटले कार का लग्जीरियस कलेक्शन है। आइए इन सेलेब्स की लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में जानते हैं।

01 / 05
Share

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ सफेद बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी में घूमते हैं, जो भारत में काफी कम देखने को मिलती है। इस कार को दो इंजन विक्लपों द्वारा ओपरेट किया जाता है। एक 4.0-लीटर वी8 और दूसरा इसी इंजन का हाई पावर्ड वर्जन है।

02 / 05
Share

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी काले रंग की Bentley Flying Spur का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर और Mercedes-AMG G63 समेत कई लग्जीरियस गाड़ियां हैं।

03 / 05
Share

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार में रोल्स रॉयस, होंडा सीआर-वी और बेंटले फ्लाइंग स्पर जैसी लग्जीरियस गाड़ियां हैं

04 / 05
Share

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इसके अलावा उनके पास कई लग्जीरियस गाड़ियां है।

05 / 05
Share

आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के पास मर्सिडीज-बेंज एस-गार्ड, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और फोर्ड इकोस्पोर्ट और बेंटले फ्लाइंग स्पर जैसी लग्जीरियस गाड़ियां हैं।