बॉबी देओल की बर्बादी का दूर खड़े होकर इन सेलेब्स ने देखा था तमाशा, साथ देना तो दूर शक्ल देखते ही फेर लेते थे मुंह

Bobby Deol's Enemies: करीना कपूर से लेकर अक्षय कुमार सहित इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्हें बॉबी देओल के करियर की बर्बादी से कोई फर्क नहीं पड़ा था। आज भी बॉबी देओल का इन सेलेब्स से 36 का आंकड़ा है।

इन सेलेब्स के साथ है बॉबी देओल का 36 का आंकड़ा
01 / 08

इन सेलेब्स के साथ है बॉबी देओल का 36 का आंकड़ा!

Bobby Deol's Enemies: 90 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर चुके बॉबी देओल इस समय इंडस्ट्री के सबसे डिमांडिंग एक्टर बन गए हैं। 'आश्रम' सीरीज और 'एनिमल' मूवी की सफलता के बाद हरकोई बॉबी देओल के साथ काम करना चाहता है। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब बॉबी देओल को करीना कपूर ने फिल्म से निकलवा दिया था और अक्षय कुमार ने उनकी फिल्म से रोल कटवाया था। तभी से बॉबी देओल की दुश्मनी इन सेलेब्स के चल आ रही है। इस लिस्ट पर डालें एक नजर....और पढ़ें

करीना कपूर
02 / 08

करीना कपूर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल को निर्माताओं ने करीना कपूर के अपोजिट फिल्म 'जब वी मेट' में कास्ट किया था लेकिन करीना के कहने के बाद बॉबी देओल को इस फिल्म से बाहर कर दिया था।

अक्षय कुमार
03 / 08

अक्षय कुमार

कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अक्षय कुमार और बॉबी देओल के अनबन तब शुरू हुई, जब अक्षय ने कुछ फिल्मों में बॉबी देओल के रोल को कटवा दिया था। इसके बाद दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई।

इम्तियाज अली
04 / 08

इम्तियाज अली

करीना कपूर के कहने पर डायरेक्टर इम्तियाज अली खान ने बॉबी देओल को फिल्म 'जब वी मेट' से निकालकर शाहिद कपूर को कास्ट किया था। तभी से बॉबी देओल और इम्तियाज अली के बीच बातचीत बंद हो गई।

शाहिद कपूर
05 / 08

शाहिद कपूर

'जब वी मेट' में शाहिद कपूर ने बॉबी देओल को रिप्लेस किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा होने के बाद बॉबी देओल काफी नाराज हुए थे। फिल्म से बाहर होने एक बाद बॉबी देओल और शाहिद कपूर की कभी खास बात नहीं हुई।

अजय देवगन
06 / 08

अजय देवगन

अजय देवगन की फिल्म 'भगत सिंह' और बॉबी देओल स्टारर 'शहीद' एक ही दिन रिलीज हुई थी। इस क्लैश से बॉबी देओल खुश नहीं थे। तभी से अजय और बॉबी के बीच भी खास बात नहीं होती।

करण जौहर
07 / 08

करण जौहर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में बॉबी देओल को कास्ट करने वाले थे लेकिन उन्होंने लास्ट मौके पर बॉबी की जगह किसी को कास्ट किया। इस घटना के बाद बॉबी देओल बहुत खफा थे।

राकेश रोशन
08 / 08

राकेश रोशन

फिल्म 'करण-अर्जुन' में राकेश रोशन सबसे पहले सनी देओल और बॉबी देओल को कास्ट करने वाले थे लेकिन इन दोनों भाइयों को साइडलाइन कर राकेश ने शाहरुख खान और सलमान खान को कास्ट किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited