बॉबी देओल की बर्बादी का दूर खड़े होकर इन सेलेब्स ने देखा था तमाशा, साथ देना तो दूर शक्ल देखते ही फेर लेते थे मुंह

Bobby Deol's Enemies: करीना कपूर से लेकर अक्षय कुमार सहित इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्हें बॉबी देओल के करियर की बर्बादी से कोई फर्क नहीं पड़ा था। आज भी बॉबी देओल का इन सेलेब्स से 36 का आंकड़ा है।

01 / 08
Share

इन सेलेब्स के साथ है बॉबी देओल का 36 का आंकड़ा!

Bobby Deol's Enemies: 90 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर चुके बॉबी देओल इस समय इंडस्ट्री के सबसे डिमांडिंग एक्टर बन गए हैं। 'आश्रम' सीरीज और 'एनिमल' मूवी की सफलता के बाद हरकोई बॉबी देओल के साथ काम करना चाहता है। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब बॉबी देओल को करीना कपूर ने फिल्म से निकलवा दिया था और अक्षय कुमार ने उनकी फिल्म से रोल कटवाया था। तभी से बॉबी देओल की दुश्मनी इन सेलेब्स के चल आ रही है। इस लिस्ट पर डालें एक नजर....

02 / 08
Share

करीना कपूर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल को निर्माताओं ने करीना कपूर के अपोजिट फिल्म 'जब वी मेट' में कास्ट किया था लेकिन करीना के कहने के बाद बॉबी देओल को इस फिल्म से बाहर कर दिया था।

03 / 08
Share

अक्षय कुमार

कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अक्षय कुमार और बॉबी देओल के अनबन तब शुरू हुई, जब अक्षय ने कुछ फिल्मों में बॉबी देओल के रोल को कटवा दिया था। इसके बाद दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई।

04 / 08
Share

इम्तियाज अली

करीना कपूर के कहने पर डायरेक्टर इम्तियाज अली खान ने बॉबी देओल को फिल्म 'जब वी मेट' से निकालकर शाहिद कपूर को कास्ट किया था। तभी से बॉबी देओल और इम्तियाज अली के बीच बातचीत बंद हो गई।

05 / 08
Share

शाहिद कपूर

'जब वी मेट' में शाहिद कपूर ने बॉबी देओल को रिप्लेस किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा होने के बाद बॉबी देओल काफी नाराज हुए थे। फिल्म से बाहर होने एक बाद बॉबी देओल और शाहिद कपूर की कभी खास बात नहीं हुई।

06 / 08
Share

अजय देवगन

अजय देवगन की फिल्म 'भगत सिंह' और बॉबी देओल स्टारर 'शहीद' एक ही दिन रिलीज हुई थी। इस क्लैश से बॉबी देओल खुश नहीं थे। तभी से अजय और बॉबी के बीच भी खास बात नहीं होती।

07 / 08
Share

करण जौहर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में बॉबी देओल को कास्ट करने वाले थे लेकिन उन्होंने लास्ट मौके पर बॉबी की जगह किसी को कास्ट किया। इस घटना के बाद बॉबी देओल बहुत खफा थे।

08 / 08
Share

राकेश रोशन

फिल्म 'करण-अर्जुन' में राकेश रोशन सबसे पहले सनी देओल और बॉबी देओल को कास्ट करने वाले थे लेकिन इन दोनों भाइयों को साइडलाइन कर राकेश ने शाहरुख खान और सलमान खान को कास्ट किया।