Shah Rukh Khan के साथ आज तक नहीं दिखे ये 9 सितारे, 'जवान' हिट होते ही दुआओं में मांग रहे होंगे SRK संग फिल्म
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की 'जवान' बड़े पर्दे पर तूफान मचा रही है। इंडस्ट्री के ही कई सितारे ऐसे हैं जो शाहरुख खान के साथ एक भी फिल्म में नहीं नजर आए। इस लिस्ट में अजय देवगन से लेकर कंगना रनौत तक का नाम शामिल है।
Shah Rukh Khan के साथ आज तक नहीं दिखे ये 9 सितारे, 'जवान' हिट होते ही दुआओं में मांग रहे होंगे SRK संग फिल्म
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की 'जवान' बड़े पर्दे पर तूफान मचा रही है। शाहरुख खान की 'जवान' ऐसी हिट हुई कि न केवल आम लोग बल्कि बॉलीवुड सितारे भी इसके कायल नजर आ रहे हैं। यूं तो शाहरुख खान ने बॉलीवुड ही नहीं साउथ के सुपरस्टार्स संग भी काम किया है। लेकिन बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो शाहरुख खान के साथ एक भी फिल्म में नहीं नजर आए। इस लिस्ट में अजय देवगन से लेकर कंगना रनौत तक का नाम शामिल है।
आमिर खान
आमिर खान और शाहरुख खान ने आज तक स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया है। बता दें कि मीडिया में खबरें थीं कि शाहरुख खान और आमिर खान में शुरुआत से ही दरार बनी हुई है, जो आज तक ठीक नहीं हुई।
विद्या बालन
विद्या बालन ने भी आज तक शाहरुख खान के साथ एक भी फिल्म नहीं बनाई है। एक इंटरव्यू में उनसे सवाल भी किया गया था, जिसपर एक्ट्रेस का कहना था कि मुझे आज तक शाहरुख संग किसी भी फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है।
अजय देवगन
अजय देवगन और शाहरुख खान आज तक किसी भी फिल्म में नहीं नजर आए। हालांकि दोनों ने साथ में एक विज्ञापन जरूर किया है। लेकिन दोनों को साथ में फिल्म में देखने की इच्छा लोगों की इच्छा ही रह गई।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार और शाहरुख खान भी आज तक किसी फिल्म में साथ नहीं दिखे। बता दें कि 'हे बेबी' में शाहरुख खान ने मात्र एक गाने में कैमियो किया था।
कंगना रनौत
कंगना रनौत और शाहरुख खान को भी आज तक पर्दे पर साथ नहीं देखा गया है। बता दें कि 'जवान' हिट होने के बाद कंगना रनौत ने भी शाहरुख खान की तारीफ की थी।
रणवीर सिंह
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कई हिट फिल्में की हैं। लेकिन आज तक उन्हें किंग खान के साथ पर्दे पर नहीं देखा गया है। हालांकि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी काफी हिट है।
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ ने बड़े पर्दे पर कई बॉलीवुड एक्टर संग काम किया, लेकिन उन्हें आज तक शाहरुख खान काम करने का मौका नहीं मिला है।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी को अक्षय कुमार और शाहिद कपूर जैसे कई सितारों के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन एक्ट्रेस के हाथ आज तक शाहरुख खान की कोई भी फिल्म नहीं लगी।
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर को भी आज तक शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है। बता दें कि 'पठान' के हिट होने के बाद शाहिद कपूर ने शाहरुख खान पर गर्व भी जताया था।
घूम लो देश के ये 8 शहर, मिल जाएगा आपको असली भारत
Jan 21, 2025
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited