Akshay Kumar के हाथों से छीन ली गईं ये 7 ब्लॉकबस्टर फिल्में, रातोंरात धक्के मारकर किया था बाहर!

Akshay Kumar's Has lost 7 Movies: अक्षय कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें निर्माताओं ने 'भूल भुलैया 2 और 3' से निकाल दिया गया था। इसके अलावा कई ऐसी ब्लॉकबस्टर मूवीज हैं, जिनका हिस्सा अक्षय कुमार होने वाले थे लेकिन वो मेकर्स की पसंद नहीं बन पाए। देखें लिस्ट...

इन फिल्मों से बाहर किए गए थे अक्षय कुमार
01 / 08

इन फिल्मों से बाहर किए गए थे अक्षय कुमार...

Akshay Kumar's Has lost 7 Movies: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में 'भूल भुलैया 2 और 3' का हिस्सा ना होने बड़ा बयान दिया। अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें इन दोनों फिल्मों से निकाल दिया गया था। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में आपको उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे अक्षय कुमार को रातोंरात बाहर कर दिया गया था। देखें ये पूरी लिस्ट...और पढ़ें

बाजीगर Baazigar
02 / 08

बाजीगर (Baazigar)

शाहरुख खान ने फिल्म 'बाजीगर' में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया था। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले फिल्म 'बाजीगर' अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी लेकिन अभिनेता को इससे बाहर कर दिया गया।

रेस Race
03 / 08

रेस (Race)

अब्बास-मस्तान की एक्शन-थ्रिलर बेस्ड मूवी 'रेस' के लिए सैफ अली खान के किरदार के लिए मेकर्स अक्षय कुमार को कास्ट करने वाले थे। अचानक मेकर्स ने अपना फैसला बदल लिया और अक्षय कुमार से 'रेस' छिन ली।

भाग मिल्ख भाग Bhaag Milkh Bhaag
04 / 08

भाग मिल्ख भाग (Bhaag Milkh Bhaag)

फरहान अख्तर ने इस स्पोर्ट्स ड्रामा में शानदार एक्टिंग की थी। ये मूवी मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी थी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी यह मूवी पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी लेकिन मेकर्स ने बाद में उनकी जगह फरहान अख्तर को कास्ट किया।

सूर्यवंशम Sooryavansham
05 / 08

सूर्यवंशम (Sooryavansham)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'सूर्यवंशम' के लिए भी मेकर्स ने अक्षय कुमार को लेने का मन बनाया था। बाद में उनकी जगह इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने ले ली।

ड्वेन द रॉक जॉनसन-अक्षय कुमार Dwayne The Rock Johnson-Akshay Kumar
06 / 08

ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन-अक्षय कुमार (Dwayne 'The Rock' Johnson-Akshay Kumar)

कई रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि अक्षय कुमार को एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी ऑफर हुआ था। इस मूवी में उन्हें ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन के साथ देखा जाना था।

भूल भुलैया 2 Bhool Bhulaiyaa 2
07 / 08

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

अक्षय कुमार ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उन्हें 'भूल भुलैया 2' से निकाल दिया गया था। अक्षय कुमार के इस बयान से फैन्स भी हैरान हैं।

भूल भुलैया 3 Bhool Bhulaiyaa 3
08 / 08

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)

हैरानी की बात यह है कि 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन की वापसी तो हो गई लेकिन मेकर्स ने अक्षय कुमार को कास्ट नहीं किया। अक्षय कुमार को 'भूल भुलैया 3 से बाहर किए जाने का कारण सामने नहीं आया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited