होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Akshaye Khanna Birthday: करिश्मा कपूर के दूल्हा बनते-बनते रह गए अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की समधन बनने को तैयार नहीं हुईं बबीता

Akshaye Khanna Birthday: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार अक्षय खन्ना के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक वक्त अदाकारा कंगना रनौत की मांग में सिंदूर भरने वाले थे लेकिन एक्ट्रेस की मां बबीता ने ये शादी नहीं होने दी। आइए आपको अक्षय-करिश्मा की कभी न हो सकी शादी के बारे में बताते हैं...

Akshaye Khanna Bday करिश्मा कपूर से होते-होते रह गई अक्षय खन्ना की शादी रणधीर ने भेजा था विनोद खन्ना के पास रिश्ता Akshaye Khanna Bday करिश्मा कपूर से होते-होते रह गई अक्षय खन्ना की शादी रणधीर ने भेजा था विनोद खन्ना के पास रिश्ता
01 / 09
Share

Akshaye Khanna B'day: करिश्मा कपूर से होते-होते रह गई अक्षय खन्ना की शादी, रणधीर ने भेजा था विनोद खन्ना के पास रिश्ता

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने आज तक शादी नहीं की है। अक्षय खन्ना 90 के दशक में काफी चर्चित थे और कई हसीनाएं उनके साथ नाम जोड़ना चाहती थीं। उसी दौर में अक्षय खन्ना की शादी की बात करिश्मा कपूर के साथ चली थी। इंडस्ट्री में इनकी शादी को लेकर काफी चर्चाएं थीं लेकिन करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर की वजह से ये शादी होते-होते रह गई। अगर आपको इस बारे में नहीं बता है तो आइए आपको इस कभी न हो सकी शादी के बारे में बताते हैं...

90 के दशक में काफी फेमस थे अक्षय-करिश्मा 90 के दशक में काफी फेमस थे अक्षय-करिश्मा
02 / 09
Share

90 के दशक में काफी फेमस थे अक्षय-करिश्मा

करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना ने 90 के दशक में ही इंडस्ट्री में कदम रखा था। ये दोनों कलाकार बहुत थोड़े समय में ही काफी फेमस हो गए थे। लगातार हिट होती फिल्मों से इन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी।

03 / 09
Share

90 के दशक में करिश्मा-अक्षय ने कराया था चर्चित फोटोशूट

अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर को फॉलो करने वालों को पता है कि 90 के दशक में इन दोनों ने एक चर्चित फोटोशूट कराया था, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस फोटोशूट की वजह से काफी खबरें बनी थीं।

04 / 09
Share

लोग जोड़ने लगे थे करिश्मा और अक्षय का नाम

इस फोटोशूट के बाद अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर का नाम लोग जोड़ने लगे थे। फोटोशूट में इन दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी, जिसके बाद इनको लेकर खबरों का बाजार गर्म होने लगा था।

05 / 09
Share

जल्द ही शादी तक पहुंच गई थी बात

अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर को लेकर खबरों का बाजार इतना गर्म था कि शादी तक इनकी बात पहुंच गई थी। कई लोगों को इस बारे में नहीं पता था लेकिन इनके करीबियों को पता था कि इनकी शादी की बात हो रही है।

06 / 09
Share

रणधीर कपूर ने भेजा था विनोद खन्ना के पास रिश्ता

करिश्मा कपूर के पिता और एक्टर रणधीर कपूर ने अपनी बेटी का रिश्ता विनोद खन्ना के पास भेजा था। रणधीर कपूर चाहते थे कि उनकी बेटी अक्षय खन्ना की पत्नी बने और उनके साथ घर बसाए।

07 / 09
Share

अक्षय-करिश्मा की शादी के लिए तैयार थे विनोद

खन्ना परिवार के करीबी लोग बताते हैं कि विनोद खन्ना इस शादी के लिए तैयार थे। वो भी चाहते थे कि करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना शादी करके घर बसा लें। उन्होंने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी थी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

08 / 09
Share

करिश्मा की मां बबीता को स्वीकार न था ये रिश्ता

करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर इस रिश्ते के लिए तैयार न थीं। वो नहीं चाहती थीं कि करिश्मा अपने करियर के प्राइम टाइम पर शादी करके घर में बैठ जाएं और फैमिली शुरू करें। इसी कारण उन्होंने ये रिश्ता नहीं होने दिया।

09 / 09
Share

अक्षय खन्ना ने फिर कभी नहीं की शादी

करिश्मा से रिश्ता टूटने के बाद अक्षय खन्ना ने कभी भी शादी नहीं की। वो अब तक कुंवारे हैं और अकेले ही जिंदगी बिता रहे हैं। अक्षय खन्ना चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आते हैं क्योंकि वो केवल ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं, जिनसे उन्हें कुछ सीखने को मिल सके।