Alanna Panday Baby Shower: मासी बनने के लिए एक्साइटेड दिखीं अनन्या, महफिल की रौनक बने आदित्य सहित ये सितारे

Alanna Panday Baby Shower Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। बीते दिन उनका बेबी शावर हुआ, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी शिरकत की। इससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

01 / 10
Share

अलाना पांडे के बेबी शावर से जुड़ी तस्वीरें वायरल

Alanna Panday Baby Shower Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। उनकी बहन अलाना पांडे जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। बीते दिन अलाना पांडे का बेबी शावर भी हुआ, जिसमें परिवार के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की। बॉबी देओल से लेकर आदित्य रॉय कपूर तक ने अलाना पांडे के बेबी शावर की रौनक बढ़ाई। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं अलाना पांडे की इन फोटोज पर-

02 / 10
Share

मासी बनने के लिए एक्साइटेड दिखीं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने मिडी पहनकर अलाना पांडे के बेबी शावर में शिरकत की। एक्ट्रेस यूं तो मासी बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। लेकिन अपनी ड्रेस के कारण वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।

03 / 10
Share

डैशिंग लगे आहान पांडे

अलाना पांडे के भाई आहान पांडे ने व्हाइट आउटफिट में बेबी शावर में एंट्री की। इस दौरान उनका डैशिंग लुक देखने लायक रहा।

04 / 10
Share

बेटी के साथ पहुंचीं महीप कपूर

महीप कपूर अपनी बेटी के साथ बेबी शावर में पहुंचीं। बेटी से ज्यादा महीप कपूर का लुक चर्चा में रहा। बता दें कि शनाया कपूर भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।

05 / 10
Share

गौरी खान ने सलमान खान की बहन के साथ दिये पोज

अलाना पांडे के बेबी शावर में गौरी खान भी पहुंचीं। उन्होंने सलमान खान की बहन अलवीरा के साथ पोज दिये। हालांकि गौरी का ड्रेसिंग सेंस किसी को भी पसंद नहीं आया।

06 / 10
Share

रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर ने बढ़ाई महफिल की रौनक

आदित्य रॉय कपूर भी अलाना पांडे के बेबी शावर का हिस्सा बनने आए। बता दें कि वह और अनन्या पांडे अपने रिलेशनशिप रूमर्स के कारण काफी चर्चा में रहते हैं।

07 / 10
Share

बेटी के साथ आईं बिपाशा बसु

बिपाशा बसु इन दिनों अपना सारा वक्त बेटी देवी को दे रही हैं। उन्होंने अपनी बेटी के साथ अलाना पांडे के बेबी शावर में कदम रखा। बेटी की क्यूटनेस देख फैंस भी बलाएं लेते नजर आए।

08 / 10
Share

लॉर्ड बॉबी के टशन ने बटोरी सुर्खियां

बॉबी देओल ने फुल टशन में बेबी शावर में एंट्री की। व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में उनका लुक देखने लायक रहा। बता दें कि उन्होंने वहां मौजूद गरीब बच्चों की मदद भी की।

09 / 10
Share

दामाद संग दिखीं डियेन पांडे

अलाना पांडे की मम्मी डियेन पांडे ने अपने दामाद के साथ पोज दिया। डियेन पांडे का लुक देख लोग भी हैरान नजर आए।

10 / 10
Share

अलाना को आशीर्वाद देने पहुंचीं सलमा खान और हेलन

अलाना पांडे पर अपना प्यार लुटाने सलमा खान और हेलन भी पहुंचीं। इस दौरान सोहेल खान के बेटे निर्वान खान अपनी दादी का खूब ख्याल रखते नजर आए।