Alanna Panday Mehendi: कैजुअल कपड़ों में दावत खाने पहुंचे Bobbu Deol को देख छूटी लोगों की हंसी, बोले 'इससे अच्छे तो जानवर दिखते...'
Bobby Deol Trolled For Wearing Casual Clothes: बॉलीवुड कलाकार बॉबी देओल अपने दोस्त चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में कैजुअल कपड़े पहनकर पहुंचे, जिसकी वजह से वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं। बॉबी देओल नीले रंग की टीशर्ट और एक सिंपल लोअर पहनकर मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे, जिस कारण लोग उन पर लगातार कमेंटबाजी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बॉबी देओल इतने लम्बे समय से बॉलीवुड में हैं लेकिन अभी तक उन्हें खुद को प्रेजेंट करने का सलीका नहीं आया है।
Alanna Panday Mehendi: कैजुअल कपड़ों में दावत खाने पहुंचे Bobbu Deol को देख छूटी लोगों की हंसी, बोले 'इससे अच्छे तो जानवर दिखते...'
Bobby Deol Trolled For Wearing Casual Clothes: बॉलीवुड कलाकार बॉबी देओल अपने दोस्त चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में कैजुअल कपड़े पहनकर पहुंचे, जिसकी वजह से वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं। बॉबी देओल नीले रंग की टीशर्ट और एक सिंपल लोअर पहनकर मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे, जिस कारण लोग उन पर लगातार कमेंटबाजी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बॉबी देओल इतने लम्बे समय से बॉलीवुड में हैं लेकिन अभी तक उन्हें खुद को प्रेजेंट करने का सलीका नहीं आया है।
Alanna Panday की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे Bobby Deol
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल कुछ देर पहले ही अपनी पत्नी के साथ अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को जमकर पोज दिए।
सिंपल अवतार में दिखे Bobby Deol
अभिनेता बॉबी देओल अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में बेहद सिंपल अवतार में दिखाई दिए। लोग इस कारण उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।
Bobby Deol को ट्रोल कर रहे हैं लोग
लोग लगातार बॉबी देओल को ट्रोल कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने बॉबी देओल की तस्वीर देखने के बाद कमेंट किया है कि उनसे बेहतर तो जानवर दिखते हैं।
बड़ी-बड़ी दाढ़ी-मूछों में दिखाई दिए Bobby Deol
अभिनेता बॉबी देओल शायद किसी प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं, जिस कारण उन्होंने बड़ी-बड़ी दाढ़ी मूछें रखी हुई हैं।
सज-धजकर पहुंची Bobby Deol की पत्नी Tanya
बॉबी देओल की पत्नी तान्या संज-धजकर अलाना की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची। तान्या ने गोल्डन रंग का लहंगा चुनरी पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
गगनयान की उड़ान से पहले ISRO का बड़ा कारनामा, स्पेस रवाना हुआ क्रू मॉड्यूल
UPSC टॉपर भाई बहन, जीजा भी IAS, मिलिए सिविल सर्वेंट परिवार से
भारत-इंग्लैंड दूसरे T20 में 7 साल बाद दिखेगा ऐसा नजारा, बदल जाएगी रणनीति
हिल स्टेशन घूमने का है शौक तो जरूर घूम आओ हिमाचल प्रदेश की ये 5 जगहें, हमेशा याद रहेगी ये खूबसूरत ट्रिप
82 साल के अमिताभ बच्चन फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, सुबह उठकर चबाते हैं इस पेड़केपत्ते, बुढ़ापे में भी हैं 40 जैसे यंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited