Alpha: शूटिंग नहीं कर पाएगी राहा को मम्मी आलिया भट्ट के आंचल से दूर, मौसी शरवरी संग भरने पहुंची उड़ान

Alia Bhatt Spotted with Raha and Sharvari Wagh: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कुछ देर पहले ही स्पॉट किया गया है। इस दौरान वो अपनी बेटी राहा और एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ नजर आईं। आइए नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर...

01 / 08
Share

अल्फा की शूटिंग के लिए निकली आलिया भट्ट

बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अल्फा की वजह से चर्चा में हैं। इस मूवी में उनके साथ शरवरी वाघ एक्शन करते नजर आएंगे। इस बीच आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया है। इस दौरान आलिया भट्ट के साथ उनकी बेटी राहा और एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी नजर आईं। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और शरवरी अल्फा की शूटिंग के लिए विदेश जा रहे हैं। आइए नजर डालते हैं इन फोटोज पर..

02 / 08
Share

आलिया ने हाथ उठाकर कहा हाय

सामने आई इस तस्वीर में आलिया भट्ट हाथ उठाकर पैप्स को हाय करती नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

03 / 08
Share

बेहद हसीन लग रही हैं आलिया

इस फोटो में आलिया भट्ट काफी हसीन लग रही हैं। आलिया की ये फोटो देख लोगों का दिन बन गया है।

04 / 08
Share

शरवरी भी हुईं स्पॉट

आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने भी अल्फा की शूटिंग के लिए उड़ान भर ली हैं। इस दौरान शरवरी का भी अंदाज देखने लायक था।

05 / 08
Share

इस लुक में आई नजर

सामने आई इन फोटोज में शरवरी वाघ बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं शरवरी वाघ का ये लुक देखते ही बन रहा है। इस फोटो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

06 / 08
Share

बेटी राहा भी दिखीं साथ

बता दें कि क्यूट सी बच्ची राहा भी अपनी मां आलिया भट्ट के साथ नजर आईं। हालांकि कैमरे में अच्छे तरीके में उनका चेहरा कैद नहीं हो पाया।

07 / 08
Share

बेटी के बिना नहीं रह पाती आलिया

इस फोटो से एक बात साफ हो गई है कि आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के बिना नहीं रह पाती। शूटिंग के दौरान भी राहा, आलिया की नजरों के सामने रहेंगी।

08 / 08
Share

इस साल आलिया भट्ट को मां बनने का मिला था सुख

आलिया भट्ट ने साल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी। इसके तुरंत बाद ही वो मां बन गईं। आलिया भट्टी की क्यूटनेस के मामले में तैमूर अली को भी टक्कर देती हैं।