खैरात में मिली शोहरत पर इतराती हैं आलिया भट्ट, इन हसीनाओं की फिल्में छीनकर खुद को बनाया लेडी सुपरस्टार
आलिया भट्ट इन दिनों बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे ऊपर चल रही है। एक समय था जब आलिया भट्ट बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे रही थी। लेकिन, आलिया के जीवन में कुछ ऐसा बदलाव हुआ कि वह हिट पर हिट फिल्में देती गई। इसके पीछे का सच क्या है आइए आपको बताते हैं

आलिया भट्ट ऐसी बनी सुपरस्टार
याद है 2012 की वो मासूम सी आलिया भट्ट जिसने अपनी पहली फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। एक स्टारकिड के रूप में आलिया भट्ट को कई बार ट्रोल किया गया और एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी दी। लेकिन पिछले कई सालों से आलिया भट्ट बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस बन गई है जिसे फिल्मों में लेने के लिए हर डायरेक्टर तैयार खड़ा रहता है। क्या आपको पता है आलिया भट्ट को यह मुकाम कैसे मिला उन्होंने कैसे फिल्मों को चुना और अपने लिए काम निकाला। आइए आपको बताते है पूरा सच

कैटरीना से छीनी ये फिल्म
साल 2016 में आई आलिया भट्ट और शाहरुख खान की फिल्म डीयर जिंदगी के लिए गौरी शिंदे ने कैटरीना कैफ को फाइनल कर लिया था। लेकिन आलिया भट्ट और शाहरुख खान के जिद करने के बाद यह फिल्म आलिया भट्ट को दे दी गई। आलिया ने इस बात को कुबूल भी किया था कि वह फिल्म पहले किसी ओर को ऑफर हुई थी।

कलंक में जबरदस्ती आई थी आलिया भट्ट
करण जौहर जब कलंक फिल्म बना रहे थे, इस लिस्ट में आलिया भट्ट का कहीं पर भी नाम नहीं था। लेकिन, गुप्त सूत्रों की मानें तो आलिया भट्ट ने जबरदस्ती करण जौहर से लड़ाई कर फिल्म में अपनी जगह बनवाई थी। आलिया भट्ट ने यह तक कह डिया था कि अगर वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनी तो वह कभी बात नहीं करेगी।

संजय भंसाली ने नहीं बनाई थी फिल्म रोने लगी थी आलिया भट्ट
बॉलीवुड के गुप्त सूत्रों से पता चला था कि गंगुबाई कठियावाड़ी से पहले संजय लीला भंसाली आलिया के साथ कोई और फिल्म बनाना चाहते थे ,लेकिन किसी वजह के चलते उन्होंने फिल्म बंद कर दी। उसके बाद आलिया भट्ट ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था और दिन-रात रोती थी। बाद में भंसाली ने आलिया के साथ गंगुबाई बनाई थी।

उड़ता पंजाब में ऐसी बनाई थी जगह
आलिया भट्ट को उड़ता पंजाब से कोई ऑफर नहीं आया था। एक्ट्रेस को जब पता चला कि यह फिल्म बन रही है उसने फिल्म डायरेक्टर से बात की थी और जबरदस्ती एंट्री कराई थी।

जिगरा के लिए पहली पसंद नहीं थी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जिगरा भी खूब चर्चा में बनी थी। जिगरा को लेकर कई बार विवाद हुआ। दिव्या खोसला कुमार ने कहा कि ये फिल्म सावी की कॉपी है और इसे कोई नहीं देख रहा था। वहीं फिल्म निर्माता वासन बाला ने बताया था कि आलिया भट्ट फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी।

डायरेक्टर को इमोशनल ब्लैकमेल करती है आलिया भट्ट
इन सभी विवादों के बाद आलिया भट्ट पर यह इल्जाम लग चुका है कि वह फिल्म निर्माताओं को इमोशनल ब्लैकमेल करती है और जबरदस्ती फिल्म लेती है। जिस वजह से वह कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो खुद आलिया भट्ट ही बता सकती है।
पुणे का ऐतिहासिक नाम क्या था, जानें शहर का अतीत
Mar 30, 2025

त्वचा पर जादू कर देती है ये लाल-गुलीब चीज, एक बार खाते ही आ जाएगा निखार, फायदे जान आप भी खाने लगेंगे

आधी रह गई सैलरी फिर भी IPL 2025 में कहर बरपा रहा ये खिलाड़ी

ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में, स्टार्क ने बनाया सुपर IPL रिकॉर्ड

कौन हैं अनिकेत वर्मा जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ IPL मैच में कर दी रनों की बारिश

गुर्दे से लिए जहर साबित होता है जरूरत से ज्यादा प्रोटीन, जानें किडनी के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स

'समझौता करो, नहीं तो बमबारी होगी...' 'न्यूक्लियर डील' को लेकर ट्रंप की ईरान को खुली धमकी

Empuraan:अभिनेता मोहनलाल ने 'एम्पुरान' विवाद पर जताया खेद, सीएम विजयन ने संघ परिवार की आलोचना की

RJD ने सार्वजनिक समारोह में 'महिला के कंधों' पर हाथ रखने के लिए नीतीश की आलोचना की, Video हो रहा Viral

Cute Video: स्कूल में बच्ची ने की ऐसी प्रार्थना, क्यूटनेस देख यूजर्स हुए फिदा, कहा - बच्चे मन के सच्चे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited