दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद नहीं लेगी एक्टिंग से ब्रेक, इन 7 हसीनाओं की तरह काम और बच्चा दोनों संभालेंगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बेटी को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस मार्च महीने तक मैटरनिटी लीव पर रहेगी। इसके बाद एक्ट्रेस काम पर वापस लौटेगी। आइए जानते हैं बॉलीवुड की किन हसीनाओं ने डिलीवरी के कुछ ही महीनों बाद काम पर वापसी की थी।
करीना से नेहा धूपिया तक इन हसीनाओं ने डिलीवरी के बाद नहीं लिया काम से ब्रेक
मां बनने के बाद काम करना या नहीं करना हर महिला की अपनी च्वाइस है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने डिलीवरी के कुछ ही महीनों बाद काम पर वापसी की। इस लिस्ट में करीना से लेकर आलिया तक का नाम शामिल है। अब इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो गया। एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका डिलीवरी के छह महीने बाद मैटरनिटी लीव से वापस आएंगी।
सुरवीन चावला
एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने अपनी बेटी के जन्म के कुछ ही महीनों बाद काम पर वापसी की थी। एक्ट्रेस ने साल 2019 में बेटी इवा को जन्म दिया था।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने अपनी डिलीवरी के बाद काम से ब्रेक नहीं लिया। एक्ट्रेस ने डिलीवरी के कुछ ही महीनों बाद अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी थी।
सौम्या टंडन
टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन को फैंस गौरी मैम के नाम से जानते हैं। एक्ट्रेस ने काम से लंबा ब्रेक नहीं लिया। एक्ट्रेस अक्सर सेट पर अपने बेटे के साथ स्पॉट होती थी।
इश्किा दत्ता
द्दश्यम एक्ट्रेस इश्किा दत्ता ने बेटे वायु के जन्म के कुछ समय बाद ही काम पर लौटी गई थी। एक्ट्रेस ने कई हिट शोज और फिल्मों में काम किया है।
नेहा धूपिया
बेटी के जन्म के 45 दिनों बाद नेहा अपने काम पर लौट गई थी। एक्ट्रेस ने एडवेंचर रियलिटी शो की शूटिंग शुरू कर दी थीं।
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी डिलीवरी के कुछ ही महीनों बाद काम पर वापसी की थी। एक्ट्रेस अक्सर सेट पर अपनी बेटी राहा के साथ स्पॉट होती हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने बेटी को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस मार्च तक काम से ब्रेक लेंगी। हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी सभी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है।
IAS की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ें, डॉ विकास दिव्यर्कीति सर से जानें
लोहे से भी मजबूत है भारत का ये ऐतिहासिक किला, जिसे कभी नहीं जीत पाए मुगल, आज भी देखने पहुंचते हैं हजारों लोग
2030 तक ये होंगी दुनिया की टॉप 7 सबसे बड़ी इकोनॉमी, किस नंबर पर होंगे भारत, अमेरिका, चीन और जापान
मोती-मोती में बसी थी अभिषेक बच्चन की मोहब्बत, लाखों के मंगलसूत्र का ऐश्वर्या राय ने कर दिया है ऐसा हाल
फिल्मों के लिए इस एक्ट्रेस ने IIT छोड़ा, फिर Google में नौकरी के लिए बॉलीवुड को कहा अलविदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited