Lok Sabha 2024: इंडिया में वोट नहीं कर सकते ये बॉलीवुड स्टार्स, Alia Bhatt भी नहीं है देश की नागरिक
Bollywood Stars Who Have NO Right To Cast Vote in India: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी चर्चा हो रही है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अपने मतदान का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ऐसे भी है, जिन्हें इंडिया में वोट करने तक का हक नहीं है। तो चलिए देखते इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।


बॉलीवुड के इन स्टार्स को नहीं इंडिया में वोट करने का हक
Bollywood Celebs Who Can't Cast Vote in India: लोकसभा के चुनाव के चार चरण बीत चुके हैं। आज 5वें चरण के मतदान हो रहे हैं। 5वें चरण में महाराष्ट्र के कई इलाकों में वोटिंग हो रही है। बॉलीवुड स्टार्स वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी हाल ही में जाह्नवी कपूर की वोटिंग के बाद तस्वीरें सामने आईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कई बॉलीवुड स्टार्स को इंडिया में वोट देने का अधिकार नहीं हैं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर।


इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz)
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने साल 2014 में पुर्तगाली नागरिकता ली थी। जिसके चलते एक्ट्रेस को इंडिया में वोटिंग का राइट नहीं है।
कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin)
कल्कि कोचलिन का जन्म तो इंडिया में हुआ है लेकिन वो फ्रांसीसी नागरिक है। एक्ट्रेस को फ्रांस की नागरिकता उनके माता-पिता की वजह से मिली है।
नोरा फतेही (Nora Fatehi)
अपने डांस मूव्स से सबको अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही के पास कनाडाई पासपोर्ट है। नोरा भी इंडिया में वोट नहीं कर सकती।
इमरान खान (Imran Khan)
आमिर खान के भांजे इमरान खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इमरान खान के पास अमेरिकी नागरिकता है। जिसकी वजह से वो इंडिया में वोट नहीं कर सकते।
नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri)
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इंडिया की नहीं बल्कि यूएस की नागरिकता है। नरगिस भी इस चुनाव में वोट करती नहीं नजर आएंगी।
कटरीना कैफ (Katrina Kaif)
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ इंडिया में वोट नहीं कर सकती क्योंकि वो ब्रिटिश नागरिक है।
सनी लियोनी (Sunny Leone)
एक्ट्रेस सनी लियोनी इंडिया की नहीं बल्कि अमेरिका की नागरिकता रखती हैं। जिसकी वजह से एक्ट्रेस साल 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं कर सकती।
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भी आप इस चुनाव में वोट डालते नहीं देखने वाले हैं, क्योकिं जैकलीन फर्नांडिस इंडिया की नहीं श्रीलंका की नागरिक है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम देखने के बाद आपको भी हैरानी हो रही होगी। आलिया भट्ट इंडियन नहीं ब्रिटिश सिटिजनशिप रखती हैं।
विटामिन सी का पावरहाउस है यह छोटा सा फ्रूट, डायबिटीज के मरीजों की दूर करता है टेंशन, कंट्रोल रखता है शुगर
मुंबई इंडियंस की ओर से 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
Top 7 TV Gossips: शिवाजी सातम ने CID से पत्ता कटने पर तोड़ी चुप्पी, शादी के 9 साल बाद अलग हुए मुग्धा और रविश
नाना राजेश खन्ना के नैन-नक्श लेकर पैदा हुआ अक्षय कुमार का बेटा, काले कुर्ते पजामे में मुंडे को देखकर ललचा लड़कियों का दिल
हारकर भी हार्दिक पांड्या ने रच दिया इतिहास
Happy Ram Navami 2025 Sanskrit Wishes: संस्कृत में दें राम नवमी की बधाई, यहां से भेजें चुनिंदा भक्तिमय श्लोक, शुभकामना कोट्स और संस्कृत विशेज
Goa Board 10th Result 2025: हो गई घोषणा इस तारीख को जारी होगा गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
MS Dhoni Retirement: क्या धोनी करने वाले हैं बड़ा ऐलान, चेन्नई में मौजूद है माता-पिता सहित पूरा परिवार
अजब: डॉक्टर ने पर्ची पर शुद्ध हिंदी में लिखा दवाई का नाम, तभी नजर पड़ी डिग्री पर, फिर यूजर्स ने जमकर लिए मजे
जामनगर से द्वारकाधीश तक पदयात्रा पर निकले अनंत अंबानी, जगह-जगह उमड़ी भीड़, 170 KM की दूरी करेंगे कवर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited