Alia Bhatt को यूं नहीं कहते हैं फैशन की 'रानी', इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में लगती हैं बवाल

Alia Bhatt Outfits: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने स्टाइल और फैशन से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए और देखिए क्यों फैशन के मामले में आलिया को असल में 'रानी' कहा जाता है।

Alia Bhatt को यूं नहीं कहते हैं फैशन की रानी इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में लगती है बवाल
01 / 09

Alia Bhatt को यूं नहीं कहते हैं फैशन की 'रानी', इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में लगती है बवाल

Alia Bhatt Outfits: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ शानदार ऑउटफिट के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस एक से बढ़ एक आउटफिट को देख फैंस की मानो सांसे थम जाती है। एक्ट्रेस सही मायने में एक स्टाइल आइकन हैं। उनके ऐसे कई फैशन मोमेंट्स हैं जिनसे कई लोग इंस्पायर होते हैं। तो चलिए देर किस बात की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको दिखाएंगे की कैसे आलिया वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में कहर ढाहती हैं। और पढ़ें

फ्लोरल ड्रेस में लगती हैं कमाल
02 / 09

फ्लोरल ड्रेस में लगती हैं कमाल

एक्ट्रेस की ये फ्लोरल ड्रेस को फैंस मानो देखते ही रह गए थे। आलिया भट्ट की इस ड्रेस को आप अपने वार्डरॉब में शामिल कर सकते हैं।

शॉर्ट ड्रेस कलेक्शन
03 / 09

शॉर्ट ड्रेस कलेक्शन

आलिया भट्ट की इस ड्रेस की कीमत लगभग 85 हजार रूपए है। ये ड्रेस एक्ट्रेस ने 'एमिली इन पेरिस' से इंस्पायर्ड होकर पहनी थी।

इंडियन ब्राइड लहंगा
04 / 09

इंडियन ब्राइड लहंगा

आलिया भट्ट के ब्राइड कलेक्शन आउटफिट की तो बात ही अलग है। अगर आप अपनी शादी के लिए लहंगा तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस से टिप्स लेना ना भूलें।

आलिया भट्ट का बॉसी लुक
05 / 09

आलिया भट्ट का बॉसी लुक

आलिया भट्ट ने इस तस्वीर में डार्क ब्लू कलर का लॉन्ग कोर्ट और पेंट पहनी है। फॉर्मल लुक के लिए ड्रेस एक दम परफेक्ट है।

कांस 2023 में ढाया कहर
06 / 09

कांस 2023 में ढाया कहर

आलिया भट्ट ने कांस फिल्म फेस्टिवल में इस साल डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने ने एक बेहद खूबसूरत सफेद गाउन चुना, जिस पर मोतियों की सजावट की गई थी।

प्रेग्नेंसी में भी दिया आउटफिट गोल
07 / 09

प्रेग्नेंसी में भी दिया आउटफिट गोल

एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान ये शिमरी ब्राउन कलर का गाउन पहना था, जिसमें उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया था।

साड़ी में लगती हैं बला की खूबसूरत
08 / 09

साड़ी में लगती हैं बला की खूबसूरत

आलिया भट्ट साड़ी में बेहद ही प्यारी लगती हैं, उन्होंने अपनी हर फिल्म में कोई न कोई साड़ी पहन कर जलवा बिखेरा है।

रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म
09 / 09

रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म

आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को एक फैमिली ड्रामा पैक कहानी बताया जा रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited