Alia Bhatt परिवार संग मनाने निकलीं संडे, आदर्श बहू की तरह Neetu Kapoor का रखा खास ख्याल

Alia Bhatt Enjoys Sunday With Neetu Kapoor And Soni Razdan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट परिवार संग संडे एंजॉय करने निकलीं। वह सोनी राजदान, नीतू कपूर और शाहीन भट्ट संग दिखाई दीं। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

आलिया भट्ट की तस्वीरें हुईं वायरल
01 / 10

आलिया भट्ट की तस्वीरें हुईं वायरल

Alia Bhatt Enjoys Sunday With Neetu Kapoor And Soni Razdan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। जल्द ही वह 'जज्बा' और 'लव एंड वॉर' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। यूं तो आलिया भट्ट हमेशा शूटिंग के कारण बिजी ही रहती हैं। लेकिन संडे पर उन्होंने परिवार के लिए खास वक्त निकाला और संडे एंजॉय करने निकलीं। आलिया भट्ट की इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सासू मां नीतू कपूर, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और मौसी के साथ घूमने निकलीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आलिया भट्ट की इन तस्वीरों पर-और पढ़ें

परिवार संग लंच करने निकली थीं आलिया भट्ट
02 / 10

परिवार संग लंच करने निकली थीं आलिया भट्ट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट संडे पर सबको साथ लेकर लंच करने निकली थीं। उन्होंने छुट्टी का दिन परिवार संग एंजॉय किया। इस दौरान आलिया के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने लायक रही।

आलिया को देख दौड़े चले आए फैंस
03 / 10

आलिया को देख दौड़े चले आए फैंस

आलिया भट्ट को देखने के लिए वहां पर फैंस का भी जमावड़ा लग गया। हर कोई उनके साथ फोटोज क्लिक कराते दिखाई दिया। बता दें कि आलिया ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है।

कैजुअल लुक में प्यारी लगीं आलिया भट्ट
04 / 10

कैजुअल लुक में प्यारी लगीं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने इस दौरान डेनिम जींस और प्रिंटेड शर्ट पहनी थी, जिसमें उनका लुक बेहद कमाल लगा। इसके अलावा एक्ट्रेस ने गॉगल्स लगाए थे, जिससे वह और भी कूल लगीं।

सासू मां के साथ-साथ दिखीं आलिया भट्ट
05 / 10

सासू मां के साथ-साथ दिखीं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आया कि सबके आगे निकलने के बाद आलिया पीछे मुड़कर नीतू कपूर को देखती नजर आईं। उन्होंने नीतू कपूर को आगे लाने की कोशिश की, जिससे वह अकेली न रह जाएं।

नीतू कपूर के लुक ने भी बटोरी सुर्खियां
06 / 10

नीतू कपूर के लुक ने भी बटोरी सुर्खियां

संडे लंच के लिए नीतू कपूर ने व्हाइट आउटफिट पहना था, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। कहा जा सकता है कि लुक्स के मामले में नीतू ने बहूरानी को फुल टक्कर दी है।

जाते-जाते नीतू कपूर ने आलिया को लगाया गले
07 / 10

जाते-जाते नीतू कपूर ने आलिया को लगाया गले

नीतू कपूर को छोड़ने के लिए आलिया भट्ट, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट उनकी कार तक आए। वहीं जाते-जाते नीतू कपूर ने सबसे पहले अपनी बहू आलिया भट्ट को गले से लगाया।

सास-बहू का प्यार देख फैंस ने ली बलाएं
08 / 10

सास-बहू का प्यार देख फैंस ने ली बलाएं

आलिया भट्ट और नीतू कपूर की बॉन्डिंग देख लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। जहां आलिया ने रणबीर की गैर मौजूदगी में सासू मां को अकेला नहीं छोड़ा तो वहीं सासू मां ने भी बहुरानी पर खूब प्यार लुटाया।

आदर्श बहू साबित हुईं आलिया भट्ट
09 / 10

आदर्श बहू साबित हुईं आलिया भट्ट

बता दें कि आलिया भट्ट और नीतू कपूर की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। वहीं आज की तस्वीरों में भी उनके रिश्ते की झलक दिखाई दी। नीतू कपूर के जाने तक आलिया भट्ट वहीं पर खड़ी नजर आईं।

इन फिल्मों में दिखाई देंगी आलिया भट्ट
10 / 10

इन फिल्मों में दिखाई देंगी आलिया भट्ट

बता दें कि आलिया भट्ट ने हाल ही में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' साइन की है। फिल्म में रणबीर कपूर ग्रे शेड अदा करते दिखाई देंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited