Sanjay Dutt संग काम करने से इन 7 हसीनाओं को लगता था डर, लाल आंखें देखकर एक टांग पर लगती थीं नाचने

Actresses Say No to Work With Sanjay Dutt: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर संजय दत्त की फिल्मों को कई टॉप एक्ट्रेसेस मना कर चुकी हैं। ये हसीनाएं सेट पर संजय दत्त को देखकर भाग जाती थीं। आइए इस लिस्ट में देखें कौन-कौन हैं वो हसीनाएं...

संजय दत्त संग काम करने से डरती थीं ये अदाकाराएं
01 / 08

संजय दत्त संग काम करने से डरती थीं ये अदाकाराएं...

Actresses Say No to Work With Sanjay Dutt: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक संजय दत्त आज भी डायरेक्टर्स की फिल्मों के लिए पहली पसंद रहते हैं। लीड हीरो के रोल से लेकर विलेन बनने तक संजय दत्त ने कदम-कदम पर अपनी अदाकारी को प्रूफ किया है। एक समय संजय दत्त की फिल्मों में काम करने के लिए बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस लाइन लगाकर खड़ी रहती थीं। वहीं दूसरी ओर कई हसीनाओं ने संजय दत्त की फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया था। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

टीना मुनीम Tina Munim
02 / 08

टीना मुनीम (Tina Munim)

संजय दत्त ने अपनी जवानी के दिनों में खूबसूरत एक्ट्रेस टीना मुनीम को डेट किया था। दोनों की जोड़ी लोगों को भी काफी पसंद आ रही थी। कई महीनों तक साथ रहने के बाद टीना मुनीम और संजय दत्त अलग हो गए। इसके बाद एक्ट्रेस ने भी संजय दत्त की फिल्मों में काम नहीं किया।

माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit
03 / 08

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

संजय दत्त ने माधुरी दीक्षित एक समय सीरियस रिलेशनशिप में थे। हालांकि बॉम्बे ब्लास्ट कांड में संजय दत्त का नाम आने के बाद माधुरी दीक्षित ने अभिनेता से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद माधुरी ने भी संजय की फिल्में बार-बार ठुकराईं।

मल्लिका शेरावत Mallika Sherawat
04 / 08

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि मल्लिका भी संजय दत्त की फिल्मों को मना कर चुकी हैं।

तब्बू Tabu
05 / 08

तब्बू (Tabu)

कहा जाता है कि तब्बू ने भी 90 के दशक में संजय दत्त की कई फिल्में रिजेक्ट कर दी थी। तब्बू को लगता था कि संजय दत्त के साथ काम करना सही नहीं है।

ममता कुलकर्णी Mamta Kulkarni
06 / 08

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता कुलकर्णी ने भी संजय दत्त की फिल्म 'खलनायक' को ना कह दिया था। ममता को लगता था कि वो इस रोल के लिए सही नहीं हैं।

आलिया भट्ट Alia Bhatt
07 / 08

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त ने अपनी कमबैक मूवी 'भूमि' के लिए आलिया भट्ट को चुना था। आलिया भट्ट ने इस मूवी को ठुकराने में जरा भी देर नहीं लगाई थी।

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
08 / 08

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

रिपोर्ट्स बताती हैं कि टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को भी संजय दत्त की एक फिल्म का ऑफर आया था लेकिन एक्ट्रेस ने भी अभिनेता के साथ काम करने से परहेज किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited